- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शाहरुख खान ने कराई एसिड अटैक सर्वाइवर की शादी, फोटो शेयर कर कही इमोशनल बात
शाहरुख खान ने कराई एसिड अटैक सर्वाइवर की शादी, फोटो शेयर कर कही इमोशनल बात
मुंबई. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खाने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक एसिड अटैक सर्वाइवर की शादी की फोटो शेयर की है। शाहरुख एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए एक फाउंडेशन चलाते हैं, जिनमें इन महिलाओं का इलाज ही ना केवल जीवन यापन करने के लिए प्रोत्साहन और ट्रेनिंग भी दी जाती है। हाल ही में उन्होंने दिल्ली स्थित एसिड अटैक सरवाइवर की संस्था में पीड़िताओं से मुलाकात की थी।
14

अब हाल ही में शाहरुख के मीर फाउंडेशन में आई एक एसिड अटैक सर्वाइवर की शादी हुई है। इस शादी से किंग खान काफी खुश हैं। उन्होंने लड़की की शादी वाली फोटो शेयर कर उसे ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।
24
शाहरुख खान ने अपने पर्सनल ट्विटर अकाउंट से पीड़ित लड़की की फोटो शेयर करते हुए शुमभकामनाएं दी हैं। उन्होंने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा, 'अनुपमा को मेरा प्यार और ढेर सारी शुभकामनाएं। आपकी जिंदगी की ये नई शुरुआत आपके जीवन को रोशनी और खुशियों से भर दे। जगदीप तुम सच में एक आदमी हो.. दुआ करता हूं कि आप दोनों साथ में मिलकर अपनी इन खुशियों को दोगुना कर देंगे।'
34
शाहरुख के ट्वीट से पहले मीर फाउंडेशन ने अनुपमा की फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी थी। इसी फाउंडेशन की तरफ से इनकी शादी कराई गई है। फोटो शेयर करने के साथ शाहरुख ने लिखा, 'मीर फाउंडेशन अनुपमा को शुभकामनाएं देना चाहता है। अनुपमा को जगदीप सिंह के साथ उनके हालिया विवाह की बधाई। दोनों के शादीशुदा जीवन में ढेर सारी खुशियां आएं और आप यूं ही मुस्कुराते रहें।'
44
शाहरुख की इस पोस्ट को देख फैंस भी खुश हैं और उनके तरह-तरह के रिएक्शन्स देखने के लिए मिल रहे हैं। वे इस फाउंडेशन के लिए बधाई दे रहे हैं, जिसके जरिए एक्टर एसिड अटैक सर्वाइवरों की मदद करते हैं। बात दें, शाहरुख की संस्था ने एसिड अटैक पीड़ितों को एक साथ ले आने की कोशिश की है और इस संगठन ने अब तक 120 एसिड अटैक पीड़ितों की सर्जरी भी कराई है। 2013 साल में शाहरुख ने इस संस्था का निर्माण किया था। एक्टर ने इस संस्था का नाम अपने पिता के नाम पर रखा था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos