- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शाहिद कपूर के सौतेले पापा ने 8 महीने बाद शेयर की बेटे की फोटो, 53 की उम्र में एक्टर बने थे पिता
शाहिद कपूर के सौतेले पापा ने 8 महीने बाद शेयर की बेटे की फोटो, 53 की उम्र में एक्टर बने थे पिता
मुंबई. शाहिद कपूर के पापा और एक्टर राजेश खट्टर ने आखिरकार 8 महीने बाद अपने बेटे का चेहरा दिखाया। राजेश 53 साल की उम्र में पिता बने थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की 12वी सालगिरह पर बेटे की फोटो शेयर की। पत्नी वंदना और बेटे वनराज की फोटो शेयर कर राजेश ने कैप्शन लिखा- सभी को हेलो! (मेरा पहला हेलो, सभी शानदार लोगों को), पापा कहते हैं कि इस समय दुनिया मुश्किल दौर से गुजर रही है। लेकिन यह समय भी चला जाएगा। और हम बच्चे इस दुनिया को और शानदार बनाएंगे। हम यकीन करते हैं और सभी को इस प्रोमिस के लिए शुक्रिया अदा भी करते हैं। घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए, वनराज खट्टर। मां-पापा को शादी की 12वीं सालगिरह मुबारक, आपका यह 12वीं बार है लेकिन मेरे लिए आपके बेटे के रूप में पहला।

एक इंटरव्यू में राजेश ने पिता बनने पर खुलकर बात की थी। दरअसल, 53 की उम्र में राजेश पिता बने हैं। लाइफ में पेरेंट बनने का सुख उन्हें काफी बाद में मिला है। राजेश ने बताया था- मेरे लिए, 50 प्लस की उम्र में पिता बनना काफी चैलेंजिंग है। लेकिन मैं इसमें अकेला नहीं हूं और न ही ऐसा पहला व्यक्ति हूं।
राजेश की पत्नी वंदना बताया था कि बहुत मुश्किलों से, जिसमें तीन बार मेरा मिसकैरिज हुआ, तीन बार सेरोगेसी अपनाई, तीन बार आईवीएफ अपनाया और तीन बार आईयूआई फेल हुआ, उसके 11 साल बाद हमारे जीवन में वनराज ने जन्म लिया। मैं अपनी खुशी के बारे में बता नहीं सकती।
राजेश और वंदना ने अपने बेटे का नाम वनराज कृष्णा रखा है। राजेश के मुताबिक, वंदना से शादी के 11 साल बाद वो दोबारा पिता बने हैं। ये सफर दोनों के लिए काफी मुश्किल था और उन्हें आईवीएफ का सहारा लेना पड़ा। पहले वंदना की कोख में जुड़वा बच्चे थे। लेकिन बाद में पता चला कि एक बच्चे की ग्रोथ बहुत धीमी है और हमें उसे खोना पड़ा।
बता दें कि राजेश खट्टर ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी नीलिमा अजीम हैं, जो कि ईशान खट्टर और शाहिद कपूर की मां हैं। राजेश खट्टर ने ईशान की मां नीलिमा अजीम को 2001 में तलाक देकर 2008 में वंदना सजनानी से शादी की थी।
राजेश खट्टर शाहिद कपूर के सौतेले पिता और ईशान खट्टर के असली पिता हैं। दरअसल, शाहिद की मां नीलिमा अजीम ने पहली शादी पंकज कपूर से की थी, जिससे उन्हें शाहिद हुए। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी राजेश खट्टर से की, जिससे उन्हें ईशान हुए।
राजेश ने सूर्यवंशम, डॉन, रेस 2, खिलाड़ी 786, मंजूनाथ, ट्रैफिक जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।
राजेश जर्मन, फ्रेंच फिल्मों और कई सीरियल्स में भी बतौर एक्टर काम कर चुके हैं। राजेश का एक्टिंग करियर तो है ही लेकिन वॉइस ओवर करियर और भी बेहतरीन है। आयरनमैन की आवाज बनने के अलावा राजेश ने पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन के कैप्टन जैक स्पैरो, एक्समेन के मैग्नीटो, जंगल बुक के अकेला और घोस्ट राइडर के जॉनी ब्लेज जैसे किरदारों को आवाज दी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।