- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शाहिद कपूर की पत्नी ने पहनी इतनी छोटी ड्रेस लोग उड़ा रहे मजाक, एक बोला क्या पैंट पहनना भूल गईं
शाहिद कपूर की पत्नी ने पहनी इतनी छोटी ड्रेस लोग उड़ा रहे मजाक, एक बोला क्या पैंट पहनना भूल गईं
मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर डिफरेंट जगहों पर स्पॉट होते रहते हैं। बीते दिनों कई सेलेब्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर नजर आए। कोई जिम के बाहर तो को सैलून के बाहर स्पॉट हुआ। शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत डायरेक्टर अभिषेक कपूर की पत्नी प्रज्ञा के साथ सैलून के बाहर नजर आई। इस मौके पर मीरा ने बेहद शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। इस शॉर्ट ड्रेस की वजह से मीरा को सैलून की सीढ़ियां उतरना भी मुश्किल हो रहा था। मीरा की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उनकी फोटोज देख लोग उनकी खूब मजाक उड़ा रहे हैं और भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।
110

मीरा राजपूत को देखकर एक ने कमेंट करते हुए लिखा- मैडम पैंट पहनना भूल गई हैं क्या। एक शख्स ने लिखा- ऐसी ड्रेस पहनकर शादी में जा रही है या पार्टी में। एक बोल- फिल्मों में आने के बारे में सोच रही है शायद। इसी तरह अन्य लोगों ने भी मीरा पर भद्दे कमेंट्स किए।
210
खुले बाल, काली फ्रेम का चश्मा और हाथ में कॉफी का कप लिए खिलखिलाकर हंसती नजर आई सारा अली खान।
310
अपकमिंग फिल्म मलंग का प्रमोशन करते दिशा पाटनी।
410
चाचा वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर की स्क्रीनिंग में पहुंची भतीजी अंजीनी धवन।
510
अर्जुन कपूर के साथ सेल्फी क्लिक करते फैन्स।
610
फिल्म स्ट्रीट डांसर की स्क्रीनिंग में रकूल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर और रिया चक्रवर्ती।
710
भाई अर्जुन कपूर के साथ रैम्प वॉक करती जाह्नवी कपूर।
810
स्ट्रीट डांस की स्क्रीनिंग में गर्लफ्रेंड नताशा के साथ पहुंचे वरुण धवन।
910
जिम के बाहर मलाइका अरोड़ा।
1010
पत्नी के साथ रितेश देशमुख।
Latest Videos