- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- शाहरुख खान की बेटी को आया गुस्सा, निकाली भड़ास और मम्मी गौरी को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात
शाहरुख खान की बेटी को आया गुस्सा, निकाली भड़ास और मम्मी गौरी को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल इस पोस्ट के जरिए सुहाना ने मां से अपनी तुलना करते हुए खुद पर गुस्सा निकाला है। सुहाना ने लिखा- "हैप्पी 'मदर्स डे' मां, सच कहूं तो यह सोचकर पागल हो जाती हूं कि मैं आपके जैसी नहीं दिखती।' सुहाना खान के इस पोस्ट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और कमेंट्स दे रहे हैं। सुहाना ने गौरी की एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की है, जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं।
सुहाना इन दिनों अमेरिका में सेल्फ आइसोलेशन में है और वे मेकअप करना सीख रही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वे एकदम डिफरेंट नजर आ रही है।
यूं तो सुहाना विदेश में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं लेकिन आए दिन उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
सुहाना को डांसिंग और स्पोर्ट्स बेहद पसंद है। वो स्कूल के कई स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होती रही हैं।
पापा शाहरुख चाहते हैं कि वो अच्छी डांसर बनकर दुनियाभर में उनका नाम रोशन करें।
सुहाना, पापा शाहरुख की तरह ही एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती है। वे स्कूल में भी कई प्लेज में हिस्सा लेती आई हैं। सुहाना, पापा के काफी करीब हैं।
शाहरुख ने एक बार करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' में बेटी के सवाल पर कहा था, "यदि कोई लड़का मेरी बेटी के लिप्स पर किस करेगा तो मैं उसका होंठ उखाड़ कर फेंक दूंगा।"
कुछ साल पहले शाहरुख खान ने फेमस मैगजीन 'फेमिना' को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बेटी सुहाना को जो लड़के डेट करना चाहता हैं, उनके लिए उन्होंने कुछ शर्तें बनाई है। शाहरुख ने ये भी कहा था कि वो चाहते हैं कि उनकी बेटी की लाइफ में एक अच्छा शख्स आए।