- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब शक्ति कपूर की कार को इस शख्स ने मारी टक्कर तो सड़क पर लड़ भिड़े थे उससे फिर जो हुआ नहीं भूल पाए
जब शक्ति कपूर की कार को इस शख्स ने मारी टक्कर तो सड़क पर लड़ भिड़े थे उससे फिर जो हुआ नहीं भूल पाए
- FB
- TW
- Linkdin
1980 में आई फिल्म कुर्बानी के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फिरोज खान थे। इस फिल्म फिरोज में लीड रोल भी प्ले किया था। फिल्म उनके साथ जीनत अमान और विनोद खन्ना भी थे।
ये फिल्म शक्ति कपूर के लिए हमेशा ही स्पेशल रही है। इसमें उन्होंने विक्रम सिंह का रोल किया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था।
शक्ति कपूर ने कुर्बानी को लेकर बताया- मुझे आज भी याद है कि स्ट्रगल के दिनों में मैं अपनी 1961 मॉडल की फिएट कार ड्राइव करता हुआ लिकिंग रोड, बांद्रा पर चला जा रहा था। तभी एक मर्सीडीज गाड़ी ने मुझे ओवरटेक करने की कोशिश में मेरी गाड़ी को डैमेज कर दिया।
उन्होंने बताया- मैं गुस्से से नीचे उतरा और उसके ड्राइवर पर नाराज होने ही वाला था लेकिन मुझे अहसास हुआ कि जिस पर मैं चिल्लाने वाला था वह तो सुपरस्टार फिरोज खान हैं। उन्हें देखते ही मेरा सारा गुस्सा ठंड़ा हो गया।
'उन पर चिल्लाने की जगह मैं उनसे फिल्म में ब्रेक देने की रिक्वेस्ट करने लगा क्योंकि मुझे पता था वे नए एक्टर्स की मदद करने और उनके साथ इज्जत से पेश आने के लिए मशहूर थे।'
शक्ति कपूर ने बताया- इस हादसे के बाद मेरी लेखक केके शुक्ला के साथ मीटिंग हुई। उन्होंने बताया कि फिल्म में एक निगेटिव रोल है, जिसके लिए उन्होंने मेरा नाम सुझाया है लेकिन फिरोज खान किसी नए लड़के को लेना चाहते हैं जो उन्हें बांद्रा में टकरा गया था।
'ये सुनकर मैं चौंक गया और मैंने उनसे कहा कि वो लड़का मैं ही हूं। इसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।' उन्होंने बताया- लोग आज भी कहते हैं कि 'कुर्बानी' में मेरा काम मेरे सबसे अच्छे कामों में से है।
67 साल के शक्ति कपूर ने कई फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया है। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में कॉमेडी भी की है। उनकी और कादर खान की जोड़ी को स्क्रीन पर काफी पसंद किया गया। वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। उनकी अपकमिंग फिल्म हंगामा 2 है। फिल्म में उनके साथ शिल्पा शेट्टी, परेश रावल लीड रोल में हैं।