- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब करीना की सास को इंप्रेस करने ससुर मंसूर ने उठाया था ऐसा कदम तो शर्मिला भी हो गई थीं हैरान
जब करीना की सास को इंप्रेस करने ससुर मंसूर ने उठाया था ऐसा कदम तो शर्मिला भी हो गई थीं हैरान
मुंबई. अपने समय की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक शर्मिला टैगोर ने मंगलवार को अपना 76वां बर्थडे मनाया। उनका जन्म 8 दिसंबर, 1944 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। उन्होंने भारतीय क्रिकेटर टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से शादी रचाई थी। एक इंटरव्यू में शर्मिला की बेटी सोहा अली खान ने मां-पाप की लव स्टोरी के बारे में बताया था, जिसे आपको बता रहे हैं। एक्ट्रेस ने बताया था कि जब पहली बार पापा को मां का रिएक्शन नहीं मिला था तो एक रिएक्शन पाने और उन्हें इंप्रेस करने मंसूर ने उनके घर करीब 7 रेफ्रिजरेटर भिजवाए थे। दिल्ली में हुई थी शर्मिला की मंसूर से पहली मुलाकात...
- FB
- TW
- Linkdin
शर्मिला टैगोर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की पहली मुलाकात 1965 में दिल्ली में हुई थी। सैफ अली खान के पिता उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे। सैफ के माता-पिता की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की वजह से हुई थी।
उस समय शर्मिला को पटौदी के नवाब के बारे में सब पता था, लेकिन टाइगर पटौदी, शर्मिला के करियर के बारे में कम ही जानते थे। सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी ने शर्मिला टैगोर की कोई भी फिल्म नहीं देखी थी। फिर भी, वह पहली ही मुलाकात में शर्मिला टैगोर को दिल दे बैठे थे।
एक इंटरव्यू में, शर्मिला और टाइगर की बेटी सोहा अली खान ने खुलासा किया था कि 'मम्मी को इम्प्रेस करने के लिए पापा ने घर में 7 रेफ्रिजरेटर भेजे थे।'
सोहा ने आगे बताया था कि 'अब्बा, अम्मा एक फिल्म पार्टी में मिले थे। अब्बा को अम्मा बहुत ही पसंद थीं। अब्बा ने कोशिश की थी अम्मा को इम्प्रेस करने की लेकिन अम्मा ने उन्हें उस टाइम भाव भी नहीं दिया था।'
'फिर उस समय अब्बा ने अम्मा के घर पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि 7 रेफ्रिजरेटर भेजे थे, सिर्फ इसलिए की अब्बा को कुछ तो रिएक्शन मिले।'
इसके बाद अम्मा ने अब्बा को कॉल किया और कहा 'क्या आप पागल हो गए हैं। ये क्या हो रहा है? इस घटना के बाद अब्बा ने उन्हें डिनर पर ले जाने की मंजूरी मांगी और शायद ऐसे कुछ दोनों की शुरुआत हुई थी।'