- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 23 साल बाद ऐसी दिखने लगी 'बेवफा सनम' की एक्ट्रेस, NRI से शादी कर विदेश में बसा लिया घर
23 साल बाद ऐसी दिखने लगी 'बेवफा सनम' की एक्ट्रेस, NRI से शादी कर विदेश में बसा लिया घर
| Published : Nov 20 2019, 09:19 AM IST
23 साल बाद ऐसी दिखने लगी 'बेवफा सनम' की एक्ट्रेस, NRI से शादी कर विदेश में बसा लिया घर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
19 साल पहले शिल्पा शिरोडकर ने 11 जुलाई, 2000 को यूके बेस्ड बैंकर अपरेश रंजीत से शादी कर विदेश में ही घर बसा लिया था। 2003 में उन्होंने बेटी अनुष्का को जन्म दिया था। 16 साल की हो चुकी बेटी फिलहाल फिल्मी चकाचौंध से दूर है।
25
शिल्पा ने बॉलीवुड में 1989 में फिल्म 'भ्रष्टाचार' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक अंधी लड़की गोपी का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके अपोजिट मिथुन चक्रवर्ती थे।
35
इसके बाद 1990 में आई फिल्म 'किशन कन्हैया' के एक गाने में बोल्ड अवतार में नजर शिल्पा नजर आई थीं, जिससे वो खूब सुर्खियों में रही थीं।
45
शिल्पा ने अपने करियर में 'हम' (1991), 'दिल ही तो है' (1992), 'आंखें' (1993), 'खुदा गवाह' (1993), 'गोपी-किशन' (1993), 'हम हैं बेमिसाल' (1994), 'बेवफा सनम' (1995), 'मृत्युदंड' (1996), 'दंडनायक' (1998) और 'गजगामिनी' (2000) जैसी कई फिल्मों में काम किया।
55
बता दें, शिल्पा की बहन नम्रता शिरोडकर हैं, जिसने साउथ एक्टर महेश बाबू से शादी की है। एक्टर से नम्रता की मुलाकात फिल्म 'वामसी' की शूटिंग के दौरान हुई थी। बाद में दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। डेटिंग के कुछ सालों बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया और फरवरी 2005 में शादी कर ली। महेश बाबू नम्रता से उम्र में करीब 3 साल छोटे हैं। इनके दो बच्चे हैं। अगस्त, 2006 में बेटे गौतम का जन्म हुआ। बेटी सितारा का जन्म 20 जुलाई, 2012 को हुआ। नम्रता फिलहाल पति महेश बाबू के साथ हैदराबाद में रहती हैं।