- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- लोन लेकर श्रद्धा कपूर के पापा ने खरीदा था ये फ्लैट, धीरे-धीरे बन बैठे पूरे फ्लोर के मालिक, ऐसा है घर
लोन लेकर श्रद्धा कपूर के पापा ने खरीदा था ये फ्लैट, धीरे-धीरे बन बैठे पूरे फ्लोर के मालिक, ऐसा है घर
मुंबई. कोरोना की दहशत अभी भी बनीं हुई है। रोज इस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। वहीं, कइयों की तो इसकी वजह से मौत भी हो गई है। हालांकि, लॉकडाउन के बाद शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया के बावजूद आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी घर से कम ही बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच श्रद्धा कपूर के पापा शक्ति कपूर का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वे अपने करियर के टर्निंग प्वाइंट को लेकर बात कर रहे हैं। बता दें कि उनकी किस्मत फिल्म कुर्बानी में काम करके बदली थी। इस फिल्म की रिलीज को 40 साल पूरे हो गए हैं। इसी मौके पर आपको शक्ति कपूर के आलीशान घर की इनसाइड फोटोज दिखाने का जा रहे हैं। आपको बता दें कि शक्ति 68 साल के हैं और इस उम्र में भी वे फिल्मों में एक्टिव हैं। बता दें कि आज (3 सितंबर) का बर्थडे हैं।

शक्ति कपूर वाइफ शिवांगी और दोनों बच्चे श्रद्धा और सिद्धांत कपूर के साथ मुंबई के पाम बीच स्थित रेसीडेंशियल कॉम्प्लेक्स में रहते हैं।
1975 में जब वे पहली बार मुंबई आए थे, तब उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी। लेकिन 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके शक्ति आज इस अपार्टमेंट में एक पूरे फ्लोर के मालिक हैं।
जितेंद्र की एडवाइस पर ही शक्ति कपूर ने प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने की सोची थी। 7 लाख का लोन लेकर उन्होंने इस बिल्डिंग में 3 बेडरूम वाला अपार्टमेंट खरीदा था।
1982 में शादी के बाद इसके बगल वाला फ्लैट उन्होंने खरीद था। 1984 में बेटे के जन्म के बाद इसी फ्लोर का तीसरा फ्लैट भी खरीदा। अब वे इस पूरे फ्लोर के मालिक हैं।
मुंबई स्थित शक्ति कपूर के इस आलीशान घर का इंटीरियर खास तरीके से डिजाइन किया गया है।
उनके स्टाइल की तरह उनका घर भी बेहद शानदार है। शक्ति का यह आलीशान अपार्टमेंट देखने में किसी महल से कम नहीं है।
घर की सजावट करने के लिए खास चीजों का इस्तेमाल किया गया है। घर में शानदार फर्नीचर, पेंटिंग और मूर्तियां हैं।
इसके अलावा उनके घर की दीवारों पर सिपंल पीले रंग का पेंट किया गया है, जोकि उनके घर की खूबसूरती में बढ़ाता है।
शक्ति कपूर के घर में वाइफ शिवांगी द्वारा चुनी गई सुंदर पेंटिग और वास्तुकला की कुछ मूर्तियां भी लगाई गई हैं।
उनके इस घर में लिविंग रूम से लेकर बार तक को स्पेशल तरीके से डिजाइन किया गया है।
इसके अलावा उनके इस घर से जुहू बीच का खूबसूरत नजारा भी दिखता है।
बता दें कि शक्ति कपूर ने अपने करियर के शुरुआती दौर में कुछ फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए। लेकिन उन्हें पहचान 1980 में आई फिल्म 'कुर्बानी' से मिली। उन्होंने 'नसीब' (1981), 'रॉकी' (1981), 'वारदात' (1981), 'सत्ते पे सत्ता' (1982), 'हीरो' (1983), 'जानी दोस्त' (1983), 'मकसद' (1984), 'करिश्मा कूदरत का' (1985), 'कर्मा' (1986), 'गुरु' (1989) सहित कई फिल्मों में काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।