- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बचपन की फोटो में बेहद खुश दिखे ऐश्वर्या राय के पति, इस खास मौके पर बहन को आई भाई अभिषेक की याद
बचपन की फोटो में बेहद खुश दिखे ऐश्वर्या राय के पति, इस खास मौके पर बहन को आई भाई अभिषेक की याद
मुंबई. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने सिब्लिंग डे पर अपने इंस्टाग्राम पर भाई अभिषेक बच्चन के साथ वाली बचपन की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- 'पार्टनर इन राइम एंड क्राइम फॉर लाइफटाइम'। इस फोटो में अभिषेक बड़ी बहन के साथ बैठे बेहद खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि अभिषेक के पास कई फिल्मों के ऑफर है। फिलहाल, अभिषेक लॉकडाउन के चलते पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ वक्त बिता रहे हैं।
16

वैसे आपको बता दें कि अभिषेक की बहन श्वेता के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग है। हालांकि, दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते भी नजर आते हैं।
26
आपको बता दें कि वैसे अभिषेक को अपने पापा अमिताभ से भी शिकायत है। उन्होंने सालभर पहले कॉफी विद करन में बताया था श्वेता पिता की बेहद लाड़ली हैं और भाई से ज्यादा बिग बी को प्रिय हैं। अभिषेक ने कहा था- 'पापा दीदी (श्वेता) को मुझसे ज्यादा प्यार करते हैं।'
36
शो में जब करन ने अभिषेक से पूछा था कि किससे सबसे ज्यादा डरते हैं। अपनी मां से या अपनी पत्नी से? अभिषेक ने कहा था मां से। हालांकि, श्वेता उनके अपोजिट जवाब दिया था। उन्होंने कहा था अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या से ज्यादा डरते हैं।
46
भले ही बिग बी के ज्यादा करीब श्वेता क्यों न हो लेकिन बच्चन परिवार अक्सर साथ में छुट्टियां और त्यौहार मनाता नजर आता है। वो अक्सर ही मुंबई में कई मौकों पर फैमिली के साथ देखी गईं हैं।
56
श्वेता की शादी वैसे तो दिल्ली बेस्ड निखिल नंदा से हुई है। उनकी शादी 1997 में हुई थी। उनके दो बच्चे नव्या नवेली और अगस्त्या नंदा हैं। श्वेता ऑथर भी हैं और उन्होंने अपना फैशन लेबल एमएक्सएस लॉन्च किया है।
66
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बॉब बिस्वास पर आधारित फिल्म में दिखेंगे। इसके अलावा 'द बिग बुल, लूडो और गुलाब जामुन' जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं। वह पिछली बार 2018 में मनमर्जियां फिल्म में दिखाई दिए थे।
Latest Videos