- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- खुले बाल, बड़े ईयरिंग्स, नेकलेस और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लिए साड़ी में दिखीं श्वेता तिवारी
खुले बाल, बड़े ईयरिंग्स, नेकलेस और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लिए साड़ी में दिखीं श्वेता तिवारी
मुंबई. श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्हें हाल ही में दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स 2020 से नवाजा गया, जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में एक्ट्रेस बहुत ही प्यार लग रही हैं। इसमें वो पिंक साड़ी में सजी-धजी नजर आ रही हैं। उन्हें ये अवॉर्ड मिलने पर फैंस बधाई दे रहे हैं साथ ही उनके लुक और खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बेहद खूबसूरत दिखीं श्वेता तिवारी...

सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में 40 साल की श्वेता तिवारी कम उम्र की एक्ट्रेस को भी खूबसूरती में मात दे रही हैं। इसमें वो खुले बाल, बड़े ईयरिंग्स, हैनी नेकलेस और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लिए पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं।
फैंस श्वेता तिवारी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक्ट्रेस का लुक फैंस को खूब भा रहा है। उन्होंने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड।' एक फैन ने श्वेता की तारीफ में लिखा, 'आप इतनी खूबसूरत क्यों हैं श्वेता?'
बता दें, श्वेता तिवारी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। उनके एक एक्स-कर्मचारी ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और सैलरी ना देने पर उनको लीगल नोटिस भी भेजा है।
दरअसल, श्वेता तिवारी का मुंबई में एक एक्टिंग स्कूल है, जिसका नाम Shweta Tiwari’s Creative School of Acting है। इसी के एक्स कर्मचारी राजेश पांडे ने श्वेता तिवारी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और उन्हे लीगल नोटिस भेज दिया है।
मीडिया से बातचीत में राजेश पांडे ने बताया था कि वो श्वेता तिवारी के एक्टिंग स्कूल में साल 2012 में एक्टिंग सिखाने का काम कर रहे थे, लेकिन श्वेता ने उन्हें दिसंबर 2018 की सैलरी नहीं दी और कभी उनके TDS का पैसा भी जमा नहीं किया। राजेश पांडे इस बात से बहुत दुखी हैं कि उन्होंने श्वेता तिवारी के एक्टिंग स्कूल में इतने साल काम किया और उन्हें उसके बदले सिर्फ धोखा ही मिला।
इससे पहले श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने उन पर बेटे को छिपाकर रखने और न मिलने देने का आरोप लगाया था। अभिनव ने श्वेता को मानहानि का लीगल नोटिस भी भेजा था।
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।