- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- रीना रॉय से तुलना पर भड़की थी शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी, सोनाक्षी की मां ने खूब सुनाई थी खरी खोटी
रीना रॉय से तुलना पर भड़की थी शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी, सोनाक्षी की मां ने खूब सुनाई थी खरी खोटी
मुंबई. गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रीना राय 63 साल की हो गई हैं। 7 जनवरी, 1957 को जन्मीं रीना राय जब करियर के पीक पर थीं तो उस वक्त उनका नाम फिल्मों से कहीं ज्यादा शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहा। इसी वजह से लोग शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा की तुलना रीना रॉय से करने लगे थे। खबरों की मानें तो रीना से तुलना किए जाने पर सोनाक्षी भड़क तक गई थी। बता दें कि सोनाक्षी ने जब फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड में डेब्यू किया तो उसी समय लोगों ने उनके चेहरे का कम्पेरिजन रीना राय से करना शुरू कर दिया था। इस बात सोनाक्षी न सिर्फ नाराज हुईं, बल्कि उनकी मां पूनम ने तो मीडिया को भी खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
| Published : Jan 07 2020, 01:23 PM IST / Updated: Jan 16 2020, 10:49 AM IST
रीना रॉय से तुलना पर भड़की थी शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी, सोनाक्षी की मां ने खूब सुनाई थी खरी खोटी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी को देखकर तो लोग उन्हें रीना की बेटी तक कहने लगे थे। इसकी सबसे बड़ी वजह ये थी कि शत्रुघ्न सिन्हा शादी करने के बाद भी रीना रॉय को डेट करते थे। और लोगों का कहना था कि सोनाक्षी इन दोनों की बेटी है, जिसे बाद में शत्रुघ्न की पत्नी पूनम को सौंप दिया गया था। बॉलीवुड के गलियारों में तब यहां तक चर्चा थी।
27
वहीं, रीना राय के कानों तक जब सोनाक्षी से उनकी शक्ल मिलने की खबर पहुंची तो उन्होंने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इन खबरों का खंडन किया। एक इंटरव्यू में रीना ने कहा था कि सोनाक्षी का चेहरा उनकी मां पूनम सिन्हा से मिलता है। इसके अलावा रीना राय ने कहा था कि 'दबंग' में सलमान खान ने सोनाक्षी को एक खास इंडियन लुक दिया था और सोनाक्षी से उनका चेहरा मिलने की एक वजह यह भी हो सकती है।
37
कम ही लोग जानते होंगे कि रीना मुस्लिम पिता और हिंदू मां की संतान हैं। जब पेरेंट्स का तलाक हुआ तो वे भाई-बहनों सहित मां के साथ रहने लगीं। कहा जाता है कि मां और भाई बहन को सपोर्ट करने के उद्देश्य से रीना ने होटलों में बतौर कैबरे डांसर भी काम किया है।
47
रीना ने 1972 में डायरेक्टर बीआर इशारा की फिल्म 'जरूरत' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में रीना ने बेहद इंटीमेट सीन दिए। दरअसल, उस वक्त रीना फिल्मों में काम ढूंढ रही थीं। ऐसे में उन्हें यह फिल्म मिल गई लेकिन डायरेक्टर के कहने पर उन्हें सेमी-न्यूड सीन देने पड़े थे।
57
शत्रुघ्न से ब्रेकअप के बाद रीना का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खाना के साथ जुड़ने लगा। 1983 में रीना ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर मोहसिन से शादी कर ली और पाकिस्तान चली गईं।
67
हालांकि, उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चली। बेटी सनम के जन्म के बाद रीना और मोहसिन का तलाक हो गया। शुरुआत में सनम की कस्टडी मोहसिन को मिली, लेकिन जब मोहसिन ने दूसरी शादी कर ली तो रीना को सनम को कस्टडी मिल गई। अब वे बेटी के साथ मुंबई में ही रहती हैं।
77
रीना को फिल्म कालीचरण से मिली पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने 'नागिन' (1976), 'जानी-दुश्मन' (1979), 'आशा' (1980), 'नसीब' (1980), 'बदले की आग' (1982), 'प्यासा सावन' (1982), 'हथकड़ी' (1982) सहित कई फिल्मों में काम किया।