- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सफेद बाल, मांग में सिंदूर और चेहरे पर मुस्कान लिए दिखी सोनाक्षी सिन्हा की मम्मी, यूं किया बर्थडे विश
सफेद बाल, मांग में सिंदूर और चेहरे पर मुस्कान लिए दिखी सोनाक्षी सिन्हा की मम्मी, यूं किया बर्थडे विश
मुंबई. शत्रुघ्न सिन्हा (shatrughan sinha) की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (sonakshi sinha) का मां पूनम सिन्हा (poonam sinha) 70 साल की हो गई हैं। पूनम का जन्म 10 अक्टूबर, 1949 को हैदराबाद में हुआ था। सोनाक्षी ने अपनी मां पूनम के जन्मदिन के मौके पर उनके साथ एक प्यारी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसके साथ ही सोनाक्षी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। फोटो में दोनों बर्थडे सेलिब्रेशन के मूड में दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा- जन्मदिन मुबारक को मेरी cutie patoutie! कई सिलेब्स ने पूनम को बर्थडे विश किया है।

सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां उनके लिए सेफ्टी ब्लैंकेट हैं इसलिए वह बिना कोई सवाल किए उन पर पूरी तरह से निर्भर हो सकती हैं। मैं उनका उन सभी चीजों के लिए सम्मान करती हूं जो उन्होंने मुझे दिया है।
कम ही लोग जानते हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम भी फिल्म एक्ट्रेस रह चुकी है। उन्होंने जिगरी दोस्त, दिल दीवाना, आग और दाग, ड्रीम गर्ल, जोधा अकबर जैसी और भी फिल्मों में काम किया। वे 1973 में आई फिल्म सबक में शत्रुघ्न के साथ लीड रोल में थी।
शत्रुघ्न से शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था। हालांकि, शादी के बाद उन्हें पति से धोखा मिला। क्योंकि शादी के बाद भी उनके पति का एक्ट्रेस रीना राय से लंबा अफेयर चला था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शत्रुघ्न और रीना की पहली मुलाकात फिल्म 'मिलाप' के सेट पर हुई थी। 1976 में रिलीज हुई फिल्म 'कालीचरण' के सेट पर उनकी नजदीकियां बढ़ीं और अफेयर शुरू हुआ। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने रीना के साथ अपने अफेयर की बात कबूल की थी। उन्होंने कहा था, "रीना के साथ मेरा रिलेशनशिप पर्सनल रहा है। लोगों का कहना है कि शादी के बाद रीना के लिए मेरी भावनाएं चेंज हो गईं। लेकिन ऐसा नहीं है। मेरा मानना है कि ये और बढ़ गईं। मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि रीना ने अपनी जिंदगी के 7 साल मुझे दिए।"
शत्रुघ्न ने 9 जुलाई, 1980 को एक्ट्रेस पूनम चंदिरामानी से शादी की थी। लेकिन शादी के बाद भी करीब दो साल तक वे रीना के साथ थे। दिलचस्प बात यह थी कि एक इंटरव्यू में पूनम ने इस बात का खुलासा किया था कि वे अपने पति और रीना के अफेयर के बारे में सब जानती थीं। उन्होंने कहा था, "जब मुझे शत्रु और रीना के अफेयर के बारे में पता चला तो मैं इनके रास्ते से हट गई। लेकिन शत्रु ऐसी लड़की से शादी नहीं करना चाहते थे, जिसपर उन्हें विश्वास नहीं था।"
पूनम अखबारों में रीना और शत्रुघ्न के अफेयर की खबरें पढ़कर दुखी होती थी। उन्होंने शत्रुघ्न को काफी समझाया। शत्रुघ्न के सामने मुश्किल ये थी कि वो प्यार को चुने या शादी। दोनों के घरवालों ने मिलकर शत्रुघ्न को समझाया तब जाकर रीना को छोड़कर पूनम को चुना और रीना को इग्नोर करने लगे।
बात सोनाक्षी के वर्कफ्रंट की करें तो वे फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, संजय दत्त और शरद केलकर हैं। यह फिल्म अभिषेक दूधिया डायरेक्ट कर रहे हैं। सोनाक्षी आखिरी बार फिल्म दबंग 3 में सलमान खान के साथ दिखाई दी थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।