- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जैसे ही सात फेरों के बाद सोनम कपूर को पहनाया मंगलसूत्र, एक्ट्रेस ने तुरंत कर लिया था पति को Kiss
जैसे ही सात फेरों के बाद सोनम कपूर को पहनाया मंगलसूत्र, एक्ट्रेस ने तुरंत कर लिया था पति को Kiss
मुंबई. सोनम कपूर की शादी की आज (शुक्रवार) दूसरी सालगिरह है। सोनम ने 8 मई, 2018 को बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी। आनंद दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन है। शादी के बाद से ही दोनों अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री से सोशल मीडिया में चर्चा में रहते हैं। इस खास मौके पर भी सोनम ने अपनी पहली मीटिंग की कुछ खूबसूरत यादें शेयर करते हुए आनंद के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है। वैसे, सोनम इस वक्त पति के साथ दिल्ली में है।

सोनम ने अपने इंस्टाग्राम से आनंद के साथ ली गई पहली फोटो शेयर की है जिसमें वो उन्हें गालों पर किस करती दिख रही हैं। वहीं आनंद भी फोटो में अजीब एक्सप्रेशन दे रहे हैं। इस क्यूट फोटो के साथ सोनम ने कैप्शन लिखा- 'हमारी साथ वाली पहली फोटो। चार साल पहले आज के दिन में एक शाकाहारी से मिली थी जो काफी पेचिदा योगा करता था और जो आराम से बिजनेस और रीटेल की बातें करता था। मुझे ये काफी कूल और सेक्सी लगे थे'।
उन्होंने लिखा, 'मेरे साथ चार सालों तक खड़े रहने के लिए शुक्रिया। ये मेरे लिए सबसे ज्यादा सफल साल थे। हैप्पी एनिवर्सरी हसबैंड। मुझे काफी खुशी है कि मैं तुम्हें जिंदगी भर अपने साथ रख सकती हूं। मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं और जानती हूं कि आप भी करते हैं। ये वादा मेरे लिए सबसे बेहतरीन गिफ्ट है'।
आनंद ने भी इंस्टाग्राम से स्टोरी शेयर करते हुए उन्हें बेवकूफ कहा है। उन्होंने गिफ्ट पाकर खुश हो रहीं सोनम का वीडियो री शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी छोटी सी मूर्ख, बेवकूफ, कॉम्पेटेटिव, खरगोश, क्वीन। हैप्पी लगभग एनिवर्सरी'।
सोनम और आनंद ने करीब दो सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2018 में शादी की थी। मुंबई में हुई शानदार शादी में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शामिल हुए थे। दोनों ने सिख रीति रिवाजों के साथ शादी की है। सोनम शादी के बाद लंदन में रहती हैं मगर लॉकडाउन से चलते वो दिल्ली में रह रही हैं।
वैसे आपको बता दें कि सोनम का शादी का कोई प्लान नहीं था। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया ता कि आखिर उन्होंने क्यों शादी करने फैसला लिया था।
सोनम ने बताया था, "मैं इस तरह से शादी करने को लेकर बिल्कुल भी एक्साइटेड नहीं थी। लेकिन जब मेरी मुलाकात इस बंदे (आनंद आहूजा) से हुई तो मैंने शादी का विचार बनाया। मैंने अपने आपसे कहा, ठीक है शादी कर लेते हैं। उस वक्त मुझे यही फैसला सही लगा।"
आनंद आहूजा इंडिया के टॉप बिजनेसमैन में से एक है। खबरों की मानें तो वो 3 हजार करोड़ के मालिक है। दिल्ली से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद आनंद ने अमेरिका से ग्रेजुएशन की और वही पर बिजनेस स्कूल व्हार्टन से एमबीए की है।
उन्होंने अमेजॉन में बतौर प्रोडक्ट मैनेजर काम भी किया है। आनंद दिल्ली बेस्ड कंपनी BHANE के सीईओ और को-फाउंडर हैं। ये कंपनी देश की सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों में से एक है। जिसका सालाना टर्नओवर लगभग 450 मिलियन है। सिर्फ यहीं नहीं उन्होने अपना खुद का शू ब्रांड वेज और नॉन वेज भी शुरू किया है। जो भारत की पहली मल्टी ब्रांड स्नीकर कंपनी है।
दोनों की लव स्टोरी का सवाल है तो सोनम और आनंद की बातचीत फेसबुक और स्नैपचैट पर शुरू हुई। दो महीने बाद दोनों ने मिलने का फैसला लिया और पहली ही डेट में सोनम समझ गई थीं कि उन्हें जिंदगी आनंद के साथ गुजारनी है
2014 में आनंद और सोनम की मुलाकात हुई थी। बताया जाता है कि सोनम से मुलाकात के एक महीने के बाद ही आनंद ने उन्हे प्रपोज कर दिया था। और कुछ वक्त बात सोनम ने प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया था। सोनम अपनी पहली डेट के बारे में बता चुकी हैं। उन्होंने कहा था- 'मैंने उस दिन बहुत बुरे स्नीकर्स पहन रखे थे। मैं इनसे कहती भी रहती हूं कि मेरे बुरे स्नीकर्स देखकर भी आपको मुझसे प्यार हो गया।'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।