- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- शहीद ए आजम भगत सिंह के साथ पढ़ते थे सोनू सूद के दादाजी, ऐसे मिली थी पहली फिल्म
शहीद ए आजम भगत सिंह के साथ पढ़ते थे सोनू सूद के दादाजी, ऐसे मिली थी पहली फिल्म
- FB
- TW
- Linkdin
सोनू सूद मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों के कलाकार माने जाते हैं, लेकिन उन्होंने तमिल, तेलुगू और पंजाबी सहित कई भाषाओं की फिल्में की हैं। सोनू ने अपना डेब्यू भी हिंदी नहीं बल्कि तमिल फिल्म से किया था। साउथ में भी एक्टर की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है।
सोनू सूद की पहली फिल्म तमिल थी, इसलिए उन्होंने एक किताब से कुछ तमिल शब्द सीखने शुरू कर दिए। दरअसल, वह इसके जरिए फिल्ममेकर्स को इंप्रेस करना चाहते थे। दिलचस्प बात यह है कि जिस किताब से सोनू सूद तमिल शब्द सीख रहे थे, वह उनकी मां ने उन्हें गिफ्ट की थी।
सोनू सूद ने बताया कि ऑडिशन में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से उन्होंने 'हाय-हेलो की'। इसके बाद उन्होंने सोनू से कहा कि 'वह अपनी शर्ट उतार दें क्योंकि वह उनकी बॉडी देखना चाहते हैं।' सोनू ने अपनी शर्ट उतार दी और जैसे ही उन्होंने सोनू की बॉडी देखी, उन्होंने तुरंत कह दिया कि यह फिल्म उनको मिल गई है।
साल 2002 में सोनू ने फिल्म 'शहीद ए आजम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। महान क्रांतिकारी भगत सिंह की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में सोनू ने भगत सिंह का किरदार निभाया था। फिल्म में सोनू के काम से प्रोड्यूसर काफी खुश थे और इसका भी एक खास कारण था।
सोनू ने बताया कि 'उनके दादा भगत सिंह के साथ लाहौर कॉलेज में पढ़ते थे।' इसका असर तब देखने के लिए मिला जब सोनू सूद 'शहीद ए आजम' में काम कर रहे थे। प्रोड्यूसर से ज्यादा जानकारी सोनू को थी।
उनकी इस बात से फिल्म के प्रोड्यूसर बेहद इंप्रेस थे, क्योंकि सोनू सूद को भगत सिंह के इतिहास के बारे में उनसे ज्यादा जानकारी थी।