- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब श्रीदेवी के प्यार में पागल अर्जुन कपूर के पापा ने पत्नी को बताई ये बात, खत्म हो गया था सबकुछ
जब श्रीदेवी के प्यार में पागल अर्जुन कपूर के पापा ने पत्नी को बताई ये बात, खत्म हो गया था सबकुछ
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी जारी है। रोज हजारों लोगों की मौत की खबर सुनने को मिलती है। भारत में इस वायरस का असर कम नहीं हो रहा है। यहां भी हर दिन कई लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। लोगों की सुविधा को देखते हुए देश में लॉकडाउन में राहत दी गई है। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घर से कम ही बाहर निकल रहे है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इसी बीच बोनी कपूर का एक इंटरव्यू, जो उन्होंने हाल ही में दिया था, वायरल हो रहा है, इसमें उन्होंने श्रीदेवी से अपने अफेयर को लेकर बात की थी। बता दें कि काफी मशक्कत के बाद बोनी को श्रीदेवी का साथ मिला था और वे उनसे शादी कर पाए थे।
- FB
- TW
- Linkdin
बोनी ने लाइफ में दो शादियां की थी। हालांकि, उनकी दोनों पत्नी यानी मोना और श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं है। मोना से उनकी अरेंज मैरिज हुई थी वहीं, श्रीदेवी से उन्होंने लव मैरिज की थी। वैसे, बोनी-श्रीदेवी की लव स्टोरी काफी टेढ़े-मेढ़े रास्तों से होकर गुजरी।
बोनी ने पुराने दिनों का याद करते हुए कहा- वो मेरे लिए एक लीजेंड रही है। वो इस दुनिया में नहीं है फिर भी ऐसे लगता है कि वो मेरे आसपास है। उन्होंने 2013 की एक समीट में बताया था कैसे उन्हें श्रीदेवी से प्यार हुआ था।
उन्होंने बताया था- मैंने श्रीदेवी को 70 के दशक में एक तमिल फिल्म में देखा था। उन्हें देखते ही मैंने अपने आपसे कहा था कि यही है वो जिसे मैं अपनी लाइफ और फिल्मों में चाहता हूं।
बोनी उनसे मिलने के लिए चेन्नई भी गए, लेकिन श्रीदेवी के सिंगापुर में होने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हुई। फिर उनकी डेब्यू हिन्दी फिल्म 'सोलहवां सावन' (1978) रिलीज हुई और इसे देखकर बोनी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तय कर लिया कि वे बतौर प्रोड्यूसर श्रीदेवी के साथ फिल्म में काम करेंगे।
एक दिन बोनी श्रीदेवी से मिलने उनकी फिल्म के सेट पर पहुंचे। तब श्रीदेवी ने बताया कि उनका काम उनकी मां देखती हैं। जब बोनी अपनी होने वाली सास से मिले तो उन्होंने कहा कि श्रीदेवी फिल्म 'मि. इंडिया' में काम तो कर सकती हैं, लेकिन उनकी फीस 10 लाख रुपए होगी। बोनी ने जवाब दिया कि वे 11 लाख रुपए देंगे।
श्रीदेवी की मां खुश हुईं और इस तरह बोनी कपूर को अपने प्यार के करीब आने का मौका मिल गया। जब श्रीदेवी की मां बहुत बीमार हुईं और उनका अमेरिका में इलाज चला। इस दौरान बोनी कपूर ने श्रीदेवी को सहयोग किया। श्रीदेवी उनके इस समर्पण से बेहद प्रभावित हुईं और उन्होंने बोनी के प्रपोजल को 'हां' कह दिया। हालांकि, बोनी पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता थे।
1996 को जब बोनी कपूर और श्रीदेवी ने शादी कर ली तब जाकर मोना कपूर को अहसास हुआ था कि उनका घर टूट चुका है। श्रीदेवी और बोनी की शादी से दुखी मोना ने एक बार 2007 के एक इंटरव्यू में कहा था- बोनी के साथ मेरी अरेंज मैरिज हुई थी। बोनी मुझसे 10 साल बड़े थे। जब मैंने उनसे शादी की, तब मेरी उम्र 19 साल थी। हमारी शादी 13 साल पुरानी थी। और इसी वजह से ही जब मुझे पता चला कि मेरे पति किसी और से प्यार करते हैं तो मुझे गहरा धक्का लगा था।
मोना ने कहा था- बोनी को अब मेरी नहीं किसी और की जरूरत है। दूसरा मौका देने के लिए रिश्ते में कुछ भी नहीं बचा था क्योंकि श्रीदेवी प्रेग्नेंट हो चुकी थी। उनका रिश्ता कायम हो चुका है। मेरा इससे बाहर निकलना ही बेहतर है। बता दें कि जब बोनी ने श्रीदेवी से शादी की थी तभी ने अर्जुन अपने पिता और श्रीदेवी से नफरत करने लगे थे। उन्होंने श्रीदेवी के कभी भी स्वीकार नहीं किया।