- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- महज 18 की उम्र में परिवार के खिलाफ मुस्लिम शख्स से सिंगर ने रचाई शादी, 1 साल भी नहीं टिका रिश्ता
महज 18 की उम्र में परिवार के खिलाफ मुस्लिम शख्स से सिंगर ने रचाई शादी, 1 साल भी नहीं टिका रिश्ता
- FB
- TW
- Linkdin
सुनिधि ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत महज 4 साल की उम्र में ही की थी। उनके पिता थिएटर आर्टिस्ट थे। सुनिधि ने अपना पहला गाना माता के जगराते में गाया था। जब उन्होंने एक रिएलिटी शो में हिस्सा लिया तो एक्ट्रेस तबस्सुम ने उनके टैलेंट को पहचाना और उनके पिता से अपनी बेटी को लेकर मुंबई आने को कहा था।
सुनिधि ने मुंबई आकर, दूरदर्शन के एक सिंगिंग शो में हिस्सा लिया। सिंगर ने इस शो में जीत हासिल की, जिसके लिए उन्हें लता मंगेशकर ट्रॉफी का खिताब मिला। इसके बाद उन्होंने 16 साल की उम्र में रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'मस्त' में गाना गाया और वो सभी गाने हिट हो गए थे। बता दें, सिंगर का आसली नाम सुनिधि नहीं बल्कि निधि चौहान है।
उन्होंने अपना सुनिधि इसलिए रखा था क्योंकि कल्याण एकेडमी में सभी के नाम 'स' से शुरू होते हैं। इसलिए सिंगर निधि से सुनिधि बन गईं। अब तक सुनिधि 3 हजार से ज्यादा गाने गा चुकी हैं। इसके साथ ही सुनिधि की पर्सनल लाइफ बेहद उतार-चढ़ाव भरी रही है।
सुनिधि ने परिवार के खिलाफ जाकर 18 साल की उम्र में अपने से 14 साल बड़े डायरेक्टर बॉबी खान से शादी कर ली थी। जिसके लिए उन्हें अपने परिवार के गुस्से का सामना करना पड़ा। लेकिन, सुनिधि की यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और 1 साल के अंदर ही उनका बॉबी खान से तलाक हो गया।
पहली शादी टूटने के 9 साल बाद सुनिधि चौहान को अपना दूसरा हमसफर मिला। साल 2012 में उन्होंने म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से शादी कर ली। हितेश भी सुनिधि से 14 साल बड़े हैं और दोनों एक-दूसरे को करीब 15 सालों से जानते थे।
हितेश से शादी के 6 साल बाद उन्होंने 1 जनवरी, 2018 को बेटे तेघ को जन्म दिया। बता दें, सुनिधि चौहान हिंदी के अलावा मराठी, तेलुगू, तमिल, पंजाबी, कन्नड़, बंगाली, असमी, नेपाली और उर्दू में भी गाने गाए हैं।