- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- हर साल 100 करोड़ की कमाई करते हैं सुनील शेट्टी, रियल एस्टेट से लेकर चलाते है होटल तक का बिजनेस
हर साल 100 करोड़ की कमाई करते हैं सुनील शेट्टी, रियल एस्टेट से लेकर चलाते है होटल तक का बिजनेस
मुंबई. सुनील शेट्टी 59 साल के हो गए हैं। 11 अगस्त, 1961 को मैंगलोर (कर्नाटक) के पास मुल्की में जन्मे सुनील को बॉलीवुड में 28 साल हो चुके हैं। उन्होंने 1992 में आई फिल्म 'बलवान' से करियर शुरू किया था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले सुनील सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि बेहतरीन बिजनेसमैन भी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी सालाना कमाई 100 करोड़ रुपए है। आज की बात करें तो सुनील फिल्मों में कम और अपने बिजनेस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके सुनील ने केवल बॉलीवुड ही बल्कि साउथ की भी कई फिल्मों में काम किया है।
सुनील एक प्रोडक्शन हाउस पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस के तहत कई फिल्में बना चुके हैं जिसमें खेल- नो ऑडिनरी गेम, रक्त और भागम भाग जैसी फिल्में शामिल हैं।
उनका मुंबई में रेस्त्रां बिजनेस का जाना माना नाम हैं। यहां उनके दो रेस्टोरेंट मिसचीफ डाइनिंग बार और क्लब एच2ओ हैं। साउथ में भी नके रेस्त्रां हैं। इसके साथ ही वो एडवेंचर पार्क के भी को- ओनर हैं।
उनका आर हाउस नाम से लग्जरी फर्नीचर और होम लाइफस्टाइल स्टोर है। उन्होंने 2013 में पत्नी माना के साथ इसकी शुरुआत की थी।
2013 में उन्होंने रियल एस्टेट में भी हाथ आजमाया। उन्होंने रियलिटी और डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से रियल एस्टेट बिजनेस शुरू किया। खबरों की मानें तो अपने बिजनेस से वह सालाना करीब 100 करोड़ रुपए तक की कमाई करते हैं।
उनका खंडाला में करीब 6200 वर्गफीट में फैला लैविश फार्महाउस भी है। इसमें प्राइवेट गार्डन, स्विमिंग पूल, डबल हाइट का लिविंग रूम, 5 बेडरूम और किचन है। इस फार्महाउस का आर्किटेक्ट जॉन अब्राहम के भाई एलन अब्राहम ने डिजाइन किया। वहीं, इसका इंटीरियर और फर्नीचर सुनील शेट्टी की पत्नी माना ने ही तैयार किया है।
सुनील ने 1992 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन इससे पहले ही उन्होंने शादी कर ली थी। सुनील ने 1991 में माना से लव मैरिज की थी। दोनों के दो बच्चे बेटी आथिया शेट्टी और बेटा अहान शेट्टी है।
सुनील ने 1992 में फिल्म बलवान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें वो एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ नजर आए। फिल्म हिट साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने वक्त हमारा है, दिलवाले, अंत, मोहरा, गोपी किशन, धड़कन, मैं हूं ना, वेलकम, फिर हेरा फेरी जैसी फिल्मों में काम किया है।