- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सनी देओल की इस गलती की वजह से जब धर्मेंद्र को उठाना पड़ा था करोड़ों का नुकसान फिर पापा ने...
सनी देओल की इस गलती की वजह से जब धर्मेंद्र को उठाना पड़ा था करोड़ों का नुकसान फिर पापा ने...
| Published : Apr 04 2020, 06:55 PM IST / Updated: Apr 10 2020, 10:04 AM IST
सनी देओल की इस गलती की वजह से जब धर्मेंद्र को उठाना पड़ा था करोड़ों का नुकसान फिर पापा ने...
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
घायल, घातक, दामिनी, गदर एक प्रेम कथा, जिद्दी जैसी फिल्में देने वाले सनी देओल ने बॉलीवुड को एक अलग लेवल पर पहुंचाने का काम किया। लेकिन 1999 में सनी देओल के एक फैसले की वजह से उनके पिता धर्मेंद्र को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा।
28
दरअसल, 1999 में सनी देओल, बॉबी देओल और करिश्मा कपूर के साथ 'लंदन' नाम की फिल्म बनाना चाहते थे।
38
इसके लिए उन्होंने महिला डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढा को साइन किया था। फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, लेकिन कुछ ही दिनों में सनी और गुरिंदर के बीच फिल्म को लेकर बहस हो गई।
48
डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढा के फिल्म छोड़ने के बाद सनी देओल ने इस फिल्म को खुद डायरेक्टर करने का फैसला किया।
58
बॉबी देओल के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे सनी देओल ने इस फिल्म का नाम बदलकर 'दिल्लगी' रख दी। फिल्म में करिश्मा की जगह उर्मिला मातोंडकर ने ले ली।
68
सनी देओल के डायरेक्शन में ये फिल्म लगभग 60 करोड़ में बनी। अच्छी स्टारकास्ट होने के बाद भी यह फिल्म बुर तरह से फ्लॉप रही।
78
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 21 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म पर पैसे लगाने वाले सनी देओल के पापा धर्मेंद्र को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा।
88
फिल्म से हुए करोड़ों के नुकसान के बाद सनी देओल इतने शर्मिंदा हुए कि वे अपने पापा से आंख तक नहीं मिला पाए।