- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं सनी देओल, फिल्मों के अलावा इन 2 चीजों से करते हैं तगड़ी कमाई
इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं सनी देओल, फिल्मों के अलावा इन 2 चीजों से करते हैं तगड़ी कमाई
मुंबई। सनी देओल (Sunny Deol) 64 साल के हो गए हैं। 19 अक्टूबर 1956 को साहेनवाल, लुधियाना (पंजाब) में जन्मे सनी ने करियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म 'बेताब' से की थी। बतौर डायरेक्टर सनी देओल की आखिरी रिलीज फिल्म की बात करें तो 'पल पल दिल के पास' थी। हालांकि इसे उतनी कामयाबी नहीं मिली। इसके पहले आई 'पोस्टर ब्वॉयज' और 'घायल वंस अगेन' जैसी फिल्मों को भी उतनी सफलता नहीं मिल पाई थी, जितनी इनसे उम्मीद थी। हालांकि, बावजूद इसके सनी देओल की शान-ओ-शौकत और लाइफस्टाइल में कोई कमी नहीं है। बता दें कि सनी देओल की कमाई का जरिया सिर्फ फिल्में ही नहीं बल्कि दो और सोर्स भी हैं।

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक 2019 में सनी देओल करीब 50 मिलियन डॉलर (365 करोड़) की संपत्ति के मालिक हैं। सनी देओल की फीस की बात करें तो फिलहाल वो एक फिल्म के लिए 7 से 8 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
एक्टिंग के अलावा सनी देओल का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम 'विजेता फिल्म्स' है। इसके तहत उन्होंने 'दिल्लगी' और 'घायल वंस अगेन' जैसी फिल्में भी बनाई हैं। सनी देओल फिल्मों के साथ ही कई ऐड (विज्ञापन) भी करते हैं। एक एंडोर्समेंट के लिए सनी करीब 2 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं। सनी लक्स कोजी, फॉर्मट्रैक ट्रैक्टर, बीकेटी टायर जैसी कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुके हैं।
सनी देओल की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास मुंबई के जुहू (जेवीपीडी स्कीम) इलाके में शानदार बंगला है। इसके अलावा पंजाब में सनी का पैतृक घर व संपत्ति और यूके (इंग्लैंड) में भी घर है।
यूके वाले मेंशन में सनी देओल कभी-कभी अपनी फिल्मों की शूटिंग भी करते हैं। कुछ साल पहले खबर आई थी कि सनी हिमाचल प्रदेश के मनाली में घर खरीदने की तैयारी में हैं।
सनी देओल के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं। इनमें पोर्शे के अलावा ऑडी ए8 और रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं। सनी जब भी शूटिंग करने जाते हैं तो उन्हें अक्सर पोर्शे कार ड्राइव करते देखा जाता है।
सनी देओल ने 23 अप्रैल, 2019 को बीजेपी ज्वॉइन की और पॉलिटिक्स में आ गए। सनी ने पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ को हराकर सांसद बने। बता दें कि सनी की फैमिली में उनकी सौतेली मां हेमा मालिनी भी मथुरा से बीजेपी की सांसद हैं।
सनी देओल की शादी पूजा देओल से हुई है। उनकी पत्नी लाइमलाइट में कम ही रहती हैं। सनी के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम करण देओल है, जबकि छोटे का राजवीर। करण फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं।
अपने 37 साल के करियर में सनी देओल ने कई फिल्मों में काम किया है। इनमें बेताब, सोहनी महिवाल, सल्तनत, डकैत, राम-अवतार, जोशीले, त्रिदेव, चालबाज, निगाहें, आग का गोला, घायल, नरसिम्हा, विश्वात्मा, दामिनी, डर, जीत, घातक, जिद्दी, बॉर्डर, सलाखें, अर्जुन पंडित, चैम्पियन, गदर, इंडियन, मां तुझे सलाम, द हीरो, यमला पगला दीवाना, पोस्टर ब्वॉयज और मोहल्ला असी जैसी फिल्में शामिल हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।