- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सुशांत की मौत के 12 दिन बाद बोले उनके पिता, शादी को लेकर हुई थी आखिरी बार बात
सुशांत की मौत के 12 दिन बाद बोले उनके पिता, शादी को लेकर हुई थी आखिरी बार बात
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके फैंस और परिवार वाले उनकी यादों के सहारे आगे बढ़ रहे हैं। एक्टर ने 12 दिन पहले 14 जून को खुदकुशी कर ली और बताया जा रहा है कि वो डिप्रेशन का शिकार थे। सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने बताया कि उनका बेटा 2021 में शादी करना चाहते थे। एक्टर की उनके पिता से शादी को लेकर ही आखिरी बार बात हुई थी और उनके परिवार वालों को रेहा चक्रवर्ती के बारे में पता तक नहीं था।

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि सुशांत बचपन में काफी खुलकर सभी से बात किया करते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से वो एकांत और शांत रहने लगे थे। केके बताते हैं कि पहले एक्टर सबकुछ शेयर करते थे पर लास्ट में उन्होंने किसी को कुछ बताया नहीं।
सुशांत सिंह राजपूत एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के बारे में पिता ने कहा कि न केवल वो मुंबई में बल्कि पटना में भी मिलने आई थीं। वो सिर्फ अंकिता को जानते थे, वो रिया चक्रवर्ती को नहीं जानते थे। उन्होंने ये भी कहा कि वह कृति सेनन से मिले, जो सुशांत के अंतिम संस्कार के दौरान मिली थीं।
सुशांत के पिता ने आगे कहा कि उससे आखिरी बार शादी को लेकर बात हुई थी। उन्होंने बोला था कि कोरोना में तो नहीं, फिर उसके बाद एक फिल्म आ रही है, वो कर लेंगे, इसके बाद फरवरी-मार्च में देखते हैं करेंगे।
उन्होंने कहा कि सुशांत ने उस लड़की के बारे में नहीं बताया कि जिससे वो शादी करना चाहते थे। एक्टर के घरवालों को कोई भी ऐतराज नहीं था कि वो किसी भी लड़की से शादी करें।
बता दें कि बीते रविवार को सुशांत सिंह राजपूत के पटना वाले घर पर शोक सभा आयोजित की गई थी। इसमें भोजपुरी एक्टर से नेता बने मनोज तिवारी, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह शामिल हुए।
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म में रिलीज होगी। ये फिल्म सभी फैंस फ्री में देख सकेंगे। फिल्म में सुशांत के साथ संजना संघी लीड रोल में हैं। फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है। ये हॉलीवुड फिल्म The fault in our stars का रीमेक है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।