- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- क्या एक-दूसरे को डेट कर रहे थे सुशांत और कृति सेनन? दोस्त ने किया खुलासा
क्या एक-दूसरे को डेट कर रहे थे सुशांत और कृति सेनन? दोस्त ने किया खुलासा
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput Suicide case) में ईडी (ED), सीबीआई (CBI) और एनसीबी (NCB) जांच कर रही है। एनसीबी ने ड्रग्स वाले एंगल में सुशांत केस की मुख्य आरोपी मानी जा रही रिया चक्रवर्ती (Rhea chakraborty) को गिरफ्तार करके भयखला जेल में बंद कर रखा है। उन्हें कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। हर दिन हो रहे नए खुलासे के बीच एक्ट्रेस लीजा मलिक (Lizaa Malik) ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और कृति सेनन (Kriti Sanon) भले ही मना करते रहे हों लेकिन वो एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

लीजा ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'दोनों साथ में खुश दिखते थे।' लीजा का सुशांत से प्रोफेशनल रिलेशन था। उन्होंने बताया कि 'दोनों को एक बर्थडे पार्टी में काफी खुश देखा था।'
लीजा ने बताया कि 'वो सुशांत से करीब ढाई साल पहले मिली थीं। तब वह कृति के साथ थे। कृति की बर्थडे पार्टी थी। बांद्रा क्लब (Bandra Club) में सेलिब्रेशन था। सुशांत हमेशा से ही एक चार्मिंग इंसान थे, जो किसी पार्टी में जाकर लोगों के चेहरे पर स्माइल ले आए। हमारे कई कॉमन फ्रेंड्स थे जैसे महेश शेट्टी।'
लीजा ने बताया कि 'वह मस्त और प्यारे इंसान थे, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर सटीक था और हमेशा जोक्स सुनाकर माहौल बनाए रहते थे। जब उनसे पूछा गया कि सुशांत और कृति उन्हें कपल जैसे क्यों लगते थे, इस पर लीजा ने जवाब दिया, जब पब्लिक गेदरिंग या कोई बर्थडे पार्टी हो तो होस्ट हमेशा बिजी रहता है। इसलिए कृति पार्टी में गेस्ट लोगों को अटेंड कर रही थीं।'
लीजा ने कहा कि 'उन्होंने देखा कि सुशांत एकदम खुश थे, डांस कर रहे थे, ड्रिंक ला रहे थे और सबसे बातचीत कर रहे थे। वो बहुत खुश थे और अच्छे होस्ट बनने की कोशिश कर रहे थे।'
लीजा ने बताया कि 'भले ही आप चिल्ला-चिल्लाकर दुनिया को न बताएं कि हम डेटिंग कर रहे हैं, लेकिन स्पार्क से समझ आ जाता है।'
लीजा बताती हैं कि 'अगर कोई असली होस्ट के साथ होस्ट की तरह पेश आ रहा हो तो कुछ तो बात होती है। हम सभी को पता था कि दोनों साथ हैं, वो जितना भी इससे इनकार करते हों।'
बता दें, कृति और सुशांत ने कभी अपनी रिलेशनशिप की खबर को कन्फर्म नहीं किया। दोनों ने 2017 में फिल्म 'राब्ता' में साथ काम किया था। इससे पहले सारा अली खान के साथ भी सुशांत का नाम जुड़ा था। दोनों को लेकर कहा जा रहा था कि दोनों अक्सर फार्महाउस पर पार्टी करने जाया करते थे।