- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- नया ट्विस्ट : सुशांत सिंह के पूर्व मैनेजर का खुलासा, स्टाफ ने मिलकर मारा, नहीं सोते थे कमरा बंद करके
नया ट्विस्ट : सुशांत सिंह के पूर्व मैनेजर का खुलासा, स्टाफ ने मिलकर मारा, नहीं सोते थे कमरा बंद करके
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस दो महीने बाद भी रहस्य बना हुआ है। उनकी मौत की गुत्थी हर दिन के साथ उलझती जा रही है। हर दिन इस मामले पर नए खुलासे हो रहे हैं। अब सुशांत के पूर्व मैनेजर अंकित ने एक टीवी इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि सुशांत को उनके स्टाफ मेंबर्स ने ही मिलकर मारा है। अंकित ने बताया कि सुशांत सुसाइड नहीं कर सकते क्योंकि वे एक पॉजिटिव इंसान थे। वह दूसरों को मोटिवेट करते थे। जब भी सुशांत दुखी होते थे तो वह रोने लगते थे या फिर कविताएं लिखते थे। उन्होंने बताया कि जब तक उन्होंने सुशांत के साथ काम किया वो कभी भी अपने कमरे का दरवाजा बंद करके नहीं सोते थे। वह कहते हैं कि मेरे बाद दीपेश को सुशांत के यहां नौकरी मिली।

अंकित ने बताया- जिस दिन सुशांत की मौत हुई अगर उस दिन उनके स्टाफ ने उनके कमरे का दरवाजा बंद देखा था तो उसे खोला क्यों नहीं? सुशांत अपना कैलेंडर बनाते थे, जिसमें उन्होंने अपने अगले दिन के काम के बारे में लिखा होता था। उन्होंने बताया कि चार दिन पहले मेरे पास एक कॉल आया था। इसमें मुझे कहा गया कि अगर मैं सुशांत केस का विटनेस बनूंगा तो मुझे जान से मार देंगे।
अंकित ने यह भी बताया कि अभी तक मुंबई पुलिस की तरफ से मेरे पास कोई समन नहीं आया है। मुझसे पूछताछ भी नहीं की गई। सुशांत के साथ आखिरी मुलाकात को याद करते हुए उन्होंने कहा कि सुशांत एक शानदार इंसान थे।
सुशांत की जिंदगी में रिया चक्रवर्ती के आने से पहले कौन था, सवाल के जवाब में अंकित ने बताया कि रिया के आने से पहले, कृति मैडम थीं। मतलब कृति दीदी बोलता था मैं। उनके साथ जब था तो सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे। उनके साथ भी हंसना, एक साथ खाना, बातें करना था। पर उसके बाद उनके साथ क्या हुआ मुझे मालूम नहीं।
अंकित ने बताया था कि अगस्त 2019 में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के पूरे स्टाफ को बदल दिया था। उन्होंने कहा- अगस्त 2019 में जब मैं अपने गांव से वापस आया तो मुझे अचानक उनका पूरा स्टाफ बदला हुआ मिला। उनके नए बॉडीगार्ड्स ने मुझे उनके घर में घुसने तक नहीं दिया था। मुझे लगा कि रिया मैडम ने पूरे स्टाफ को बदल दिया। हालांकि उन्होंने ऐसा क्यों किया था ये मुझे नहीं पता।
वहीं, हाल ही में सुशांत के फ्लैट से बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई यही अनुमान लगा रहा है कि 14 जून को सुशांत के फ्लैट के बाहर से एक नहीं बल्कि 2-2 डेड बॉडी बाहर निकली थी।
इसे देखने के बाद हर कोई अंदाजा लगाने लगा है कि सुशांत के साथ-साथ गुनहगारों ने किसी और को भी मौत के घाट उतारा था। इसी के साथ शुरुआत से ही ये सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर घटनास्थल पर दो एम्बुलेंस क्यों बुलाए गए थे?
मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत के घर से जो बॉडी बाहर निकाली गई थी वो करीब 7 फीट लंबी थी। इसे देखकर ये कहा जा रहा है कि एक सफेद कपड़े में दो बॉडी को ले जाया गया था।