- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब वरुण धवन की बात पर सलमान खान को आया गुस्सा, कहा था- थप्पड़ मार दूंगा, नहीं देखूंगा किसके बेटे हो
जब वरुण धवन की बात पर सलमान खान को आया गुस्सा, कहा था- थप्पड़ मार दूंगा, नहीं देखूंगा किसके बेटे हो
मुंबई. बॉलीवुड के जानामाने डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) के बेटे वरुण धवन (Varun Dhawan) 34 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 24 अप्रैल, 1987 को मुंबई में हुआ था। वरुण ने नॉटिंघम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत 2012 में आई करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की। वरुण ने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'जुड़वा' के सीक्वल में भी काम किया है। वैसे, वरुण भले ही सलमान की फिल्म के सीक्वल में काम कर चुके हों, लेकिन एक बार सलमान उनपर इतने भड़क गए थे कि उन्होंने उको थप्पड़ मारने तक की बात कह दी थी।

सलमान के साथ पहली मुलाकात के बारे में वरुण बताते हैं- मैं किसी फिल्म की ट्रायल के लिए गया था, तब पहली बार सलमान से मुलाकात हुई। वे स्टूडियो के बाहर शॉट्स और गंजी पहने खड़े थे। तभी मैंने उन्हें सलमान अंकल कहकर बुलाया।
अंकल शब्द सुनते ही सलमान भड़क उठे। उन्होंने कहा- मुझे सलमान भाई बोल, वरना थप्पड़ मार दूंगा। इतना ही नहीं, सलमान ने कहा कि दोबारा अंकल कहा तो तुम्हें अंदर घुसने नहीं दूंगा। इसकी परवाह भी नहीं करूंगा कि तुम किसके बेटे हो। इसके बाद से मैं उन्हें सलमान भाई कहने लगा।
बता दें, सलमान खान से वरुण 22 साल छोटे हैं। वरुण के पिता और फिल्ममेकर डेविड धवन से सलमान के अच्छे रिश्ते हैं। डेविड धवन की कई फिल्मों में सलमान ने काम किया है।
डेविड धवन हमेशा से ही चाहते थे कि वरुण खुद अपनी पहचान बनाए न की होम प्रोडक्शन से उन्हें पहचान मिले। बाद में करन जौहर ने वरुण धवन को अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से लॉन्च किया।
वैसे तो वरुण ने करन जौहर के साथ फिल्म 'माय नेम इज खान' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर बॉलीवुड में एंट्री की। हालांकि बतौर एक्टर उन्हें पहचान 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से मिली।
वरुण धवन ने अपनी फिल्म अक्टूबर के लिए काफी कडी़ मेहनत की है। अपने आप को एक होटल स्टाफ की तरह पर्दे पर दिखाने के लिए वरुण को होटल में बर्तन भी धोने पडे़ और होटल स्टाफ की तरह कुछ दिन काम भी करना पड़ा था।
एक इंटरव्यू में वरुण धवन ने मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि फिल्म अक्टूबर की शूटिंग के एक सीन के लिए उन्हें हेलमेट पहनकर एटीएम से पैसे निकालने थे, जब वो पहली बार एटीएम के अंदर गए तो उन्हें हेलमेट पहने देख गार्ड को थोड़ा अजीब लगा लेकिन जैसे ही वो दूसरी बार शूट के लिए हेलमेट पहन एटीएम के अंदर गए तो गार्ड ने उन्हें डांटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, गार्ड ने वरुण को पुलिस बुलाने की धमकी भी दी थी।
वरुण धवन ने इसी साल अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से मुंबई के पास अलीबाग में शादी की थी। दोनों ही स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं।
वरुण धवन ने अब तक स्टूडेंट ऑफ द ईयर, मैं तेरा हीरो, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बदलापुर, एबीसीडी 2, दिलवाले, ढिशूम, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, जुडवां 2, अक्टूबर, नवाबजादे, सुई धागा, कलंक और स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों में काम किया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन मिस्टर लेले, भेड़िया और जुग-जुग जियो में नजर आएंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।