- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- टीम इंडिया की हार पर विवेक ओबरॉय ने किया ट्वीट, यूजर्स ने धो डाला
टीम इंडिया की हार पर विवेक ओबरॉय ने किया ट्वीट, यूजर्स ने धो डाला
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय अपने ट्वीट को लेकर एक बार फिर यूजर्स का शिकार हो गए हैं। उनके ट्वीट से नाराज इंडियन क्रिकेट फैन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक यूजर्स ने तो उन्हें मैच्योर होने तक की सलाह दे दी। क्या है मामलादरअसल, विवेक ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक GIF इमेज शेयर की। जिसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- ऐसा भारत के क्रिकेट फैन्स के साथ सेमीफाइनल में हुआ है। GIF में एक विदेशी महिला गले लगाने के लिए आगे बढ़ती है। लेकिन उस वक्त सामने आ रहे इंडियन आदमी को लगता है कि महिला उससे गले मिलने वाली है। लेकिन वो ऐसा नहीं करती है और पीछे आ रहे शख्स को गले लगाती है। इस ट्वीट के बाद विवेक यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।
14

जसलीन मथारू नाम की यूजर्स ने लिखा है- तुम्हें ट्रोल करवाने का बहुत शौक है शायद।
24
वहीं एक ने ब्रेन का फोटो शेयर किया है- जिसपर दिमाग का फोटो बना है। उस पर लिखा है ये आपका नीचे गिर गया।
34
अमित सेठी नाम के यूजर्स ने लिखा है कि मैं आपको बहुत समझदार समझता था, लेकिन ऐसा नहीं है।
44
मिखाइल गोरिया नाम की यूजर्स ने लिखा है, तुम्हारी बुरी एक्टिंग की तरह तुम्हारे जोक्स हैं।
Latest Videos