- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब 7 की उम्र में पापा अमिताभ की इस हीरोइन को दिल दे बैठे थे अभिषेक, करने लगे थे साथ में सोने की जिद
जब 7 की उम्र में पापा अमिताभ की इस हीरोइन को दिल दे बैठे थे अभिषेक, करने लगे थे साथ में सोने की जिद
- FB
- TW
- Linkdin
यूं तो अभिषेक बच्चन का अफेयर तो वैसे बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस के साथ रहा, लेकिन जिस एक्ट्रेस से उन्हें पहला प्यार हुआ था वह एक्ट्रेस उनके पापा की हीरोइन जीनत अमान थी। यह उन दिनों की बात है जब अभिषेक 7 साल के थे। उनके पिता अमिताभ, जीनत के साथ 1983 में फिल्म महान की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग करीब-करीब पूरी हो चुकी थी और आखिरी शेड्यूल बाकी था।
अंतिम शेड्यूल की शूटिंग नेपाल के काठमांडू में चल रही थी। स्कूल की छुट्टियों के दौरान अभिषेक पापा की फिल्म महान की शूटिंग देखने काठमांडू में ही थे। शूटिंग के दौरान सेट पर जीनत अमान से उनकी अच्छी दोस्ती हो गई।
दोस्ती इतनी गहरी हो गई थी कि अभिषेक सारा वक्त जीनत अमान के साथ ही बिताया करते, उन्हीं के साथ खेलते। एक दिन फिल्म के गाने प्यार में दिल पे मार दे गोली की.. शूटिंग चल रही थी। उस दिन जीनत ने पीले रंग की ड्रेस पहनी थी।
गाने में फिल्माए जा रहे सीन को देखकर अभिषेक को बहुत मजा आ रहा था। गाने में एक सिचुएशन ऐसी भी थी जब अमिताभ, जीनत को नकली गोली मारते हैं। जीनत गोली लगने के बाद मरने की एक्टिंग करती हैं। जीनत को मरते देख अभिषेक परेशान होने लगते है।
उस दिन शूटिंग पैकअप करने के बाद छोटे अभिषेक एक जिद कर बैठते हैं। पैकअप के बाद सभी लोग होटल पहुंचते हैं और डिनर करते हैं। डिनर के बाद जीनत जब जाने लगती है तो अभिषेक उनसे पूछते है - आप कहां जा रही हैं? जीनत बोलती है- सुबह शूटिंग के लिए जल्दी उठना है इसलिए समय से सोना है। इस पर अभिषेक पूछ बैठते है- क्या मैं आपके साथ सो सकता हूं ?
अभिषेक की बात सुनकर जीनत कहती हैं- अभी आप बहुत छोटे हैं और छोटे बच्चों को अपने मम्मी-पापा के साथ सोना चाहिए। लेकिन अभिषेक जिद करने लगे थे और मानने को तैयार नहीं होते। बहुत समझाने के बाद वह किसी तरह राजी हो पाते हैं।
आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि 7 साल की उम्र में अभिषेक शादी करना चाहते थे और शादी के लिए उनकी पसंद थी जीनत अमान। अभिषेक 28 साल की जीनत के प्यार में पड़ गए थे। आज भी अभिषेक कहते हैं कि उनका पहला प्यार जीनत अमान थी।
काठमांडू से लौटकर आने के बाद भी अभिषेक के सिर से जीनत का नशा नहीं उतरा था। उन्हें बार-बार अपने पापा की हीरोइन याद आती थी। बेटे अभिषेक की चाहत से खुद बिग बी भी अनजान नहीं थे ।
अभिषेक की जिंदगी में कई लड़कियां आई और गई लेकिन जीनत सालों तक उनके दिल में बसी रही। अभिषेक ने 2007 में ऐश्वर्या राय से शादी की। अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जीनत अमान उनकी लाइफ का पहला प्यार हैं।