- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- ऐश्वर्या राय को इन कपड़ों में देख हंसी नहीं रोक पाया कोई, फिर लोगों ने उड़ाया बच्चन बहू का खूब मजाक
ऐश्वर्या राय को इन कपड़ों में देख हंसी नहीं रोक पाया कोई, फिर लोगों ने उड़ाया बच्चन बहू का खूब मजाक
- FB
- TW
- Linkdin
ऐश्वर्या राय बी-टाउन की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनकी स्टाइल का मुकाबला करना हर किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन इतनी स्टाइलिश होने के बाद भी ऐश्वर्या अक्सर अपने लुक्स को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ ही जाती है।
ऐश्वर्या वैसे तो इंटरनेशनल रेड कारपेट के लिए अजनबी नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी वह अपने लुक्स को वियर्ड बनाने में पीछे नहीं रही। एक तरफ जहां ऐश्वर्या ने बोल्ड-रिस्की सिल्हूट्स को पहनकर सभी को इम्प्रेस किया तो वहीं ज्यादा स्टाइलिश दिखने की चाह ने उनका मजाक भी उड़ा। ऐसा ही कुछ 2017 में भी देखने को मिला।
ऐश्वर्या पिछले 18 सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। 2002 में शुरू हुआ उनका यह सफर अभी तक जारी है। लेकिन 2017 में वे आइस ब्लू फ्लोर लेंथ हैवी गाउन को पहनकर पहुंची तो उन्हें देख सभी लोग हैरान रह गए थे।
वैसे तो ऐश्वर्या का यह लुक इवेंट के हिसाब से एकदम परफेक्ट था। लेकिन इस ड्रेस को संभालना न तो ऐश्वर्या के बस की बात थी न ही उनकी स्टाइलिस्ट की। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कान्स फिल्म के रेड कारपेट तक पहुंचने के लिए ऐश्वर्या अकेली एक गाड़ी में बैठकर आईं थीं, जिसके बाद भी उन्हें अपनी ड्रेस को संभालने में घंटों लगे थे।
दरअसल, इस इवेंट को ध्यान में रखते हुए उन्होंने दुबई बेस्ड फैशन डिजाइनर माइकल सिन्को का डिजाइन किया हुआ डिस्नी प्रिंसेस वाला आइस ब्लू गाउन पहना था, जो डिजाइनर की ड्रीम थीम कलेक्शन को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया था।
ऐश्वर्या का लुक इस गाउन में बेहतरीन दिख रहा था। स्वीटहार्ट नेकलाइन स्ट्रैपलेस वाले गाउन में उनकी सुंदरता देखते ही बन रही थी। सटल मेकअप के साथ खुलेबाल और नो एक्ससेरीज लुक उन पर काफी फब रहा था।
हालांकि, जहां ऐश्वर्या के फैंस उनके इस लुक में देख क्रेजी हुए तो कुछ ने उनके इस लुक को लेकर मजाक भी बनाया।
ऐश्वर्या की फोटोज सामने आईं तो ट्रोलर्स ने खूब मजाक बनाया। एक तरफ कुछ लोगों ने उनकी तुलना गोल-गोल घूमने वाले झूले से की, तो किसी ने उन्हें गरीबों की मदद करने वाली महिला बताया। यही नहीं, एक यूजर ने उनकी फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था -यह ड्रेस इस बार बारिश में पूरे पाकिस्तान को बचा लेगी।
आज की बात करें तो ऐश फिलहाल फैमिली के साथ घर पर टाइम स्पेंड कर रही है। कुछ महीने पहले उन्हें कोरोना हो गया था। ठीक होने के बाद ऐश कहीं भी नजर नहीं आई।