- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- ऐश्वर्या राय करवाना चाहती थी सलमान खान से ऐसा घिनौना काम, जब नहीं मानें तो उठाया था ये बड़ा कदम
ऐश्वर्या राय करवाना चाहती थी सलमान खान से ऐसा घिनौना काम, जब नहीं मानें तो उठाया था ये बड़ा कदम
- FB
- TW
- Linkdin
एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबित जब ऐश्वर्या राय और सलमान खान के बीच अफेयर था, तब ऐश चाहती थीं कि सलमान अपनी फैमिली को छोड़ दें। इतना ही नहीं वे ये भी चाहती थी कि सलमान परिवारवालों को भी सपोर्ट भी न करें।
ऐश और सलमान का अफेयर किसी से छुपा नहीं है। कभी दोनों एक-दूसरे के लिए पागल थे। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान के एग्रेसिव नेचर की वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया। एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट में पब्लिश रिपोर्ट के अनुसार ऐश, सलमान को उनकी फैमिली से अलग करना चाहती थी। और यहीं उनके ब्रेकअप की वजह भी बताई जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक सलमान के एक करीबी सूत्र ने कहा था- सलमान रिश्तों को लेकर काफी पजेसिव थे। कहा जाता है कि ऐश को ये कभी पसंद नहीं आया कि सलमान अपने परिवार का सपोर्ट करें। ऐश को ये भी पसंद नहीं था कि सलमान अपने दोनों छोटे भाइयों के प्रोजेक्ट में पैसा लगाएं। उन्होंने सलमान से अपने परिवार को छोड़ने के लिए कहा था। लेकिन सलमान ऐसा नहीं करना चाहते थे। हालांकि, सलमान, ऐश से भी रिश्ता नहीं तोड़ना चाहते थे।
1999 की सुपरहिट फिल्म हम दिल चुके सनम की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे। करीब दो साल तक रिश्ता चला और फिर उनका ब्रेकअप हो गया। तब से अब तक दोनों साथ काम करना तो दूर आमने-सामने भी नहीं आते।
ऐश्वर्या राय ने खुद दावा किया था कि उनके और सलमान के ब्रेकअप की सबसे बड़ी वजह उनका वायलेंट बिहैवियर था। ऐश्वर्या का कहना था- हमारा ब्रेकअप होने के बाद सलमान ने मुझे फोन कर बेवकूफी भरी बातें कीं। इतना ही नहीं वो मेरे को-स्टार्स के साथ अफेयर्स को लेकर भी मुझ पर शक करता था।
सलमान का पागलपन भी दोनों के ब्रेकअप की एक बड़ी वजह बना। दरअसल, वे कई बार आधी रात को ही ऐश्वर्या के घर पहुंचकर उनका दरवाजा पीटने लगते थे। एक बार तो रात को 3 बजे तक दरवाजा पीटते रहे और हाथ भी जख्मी कर लिया था।
1988 में महज 23 साल की उम्र में सलमान ने बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने फिल्म बीवी हो तो ऐसी में सपोर्टिंग रोल प्ले किया था। इस फिल्म में रेखा और फारुख शेख लीड रोल में थे। इसके बाद वे बतौर हीरो फिल्म मैंने प्यार किया में नजर आए। यहीं वो फिल्म है, जिनसे रातोंरात सलमान की किस्मत बदल दी थी।
सलमान ने हम आपके हैं कौन, करन-अर्जुन, हम साथ-साथ है, दबंग, एक था टाइगर, रेडी, बॉडीगार्ड, किक, सुल्तान, टाइगर जिंदा है, तेरे नाम, मुझसे शादी करोगी, नो एंट्री, प्यार किया तो डरना क्या, जीत, जब प्यार किसी से होता है, जुड़वां, बीवा नं. वन, बजरंगी भाईजान जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है।