- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सबके सामने ही खुल गई थी अक्षय की पैंट की जिप, फिर पत्नी को करना पड़ा था ये काम, खूब मचा था बवाल
सबके सामने ही खुल गई थी अक्षय की पैंट की जिप, फिर पत्नी को करना पड़ा था ये काम, खूब मचा था बवाल
- FB
- TW
- Linkdin
इंडस्ट्री में अक्षय कुमार की गिनती उन स्टार्स में की जाती है, जिन्होंने अपने दम पर मुकाम हासिल किया। अक्षय ने जहां सुपरहिट फिल्मों में काम किया वहीं, विवादों से भी उनका नाता रहा। उन्होंने कई एक्ट्रेसेस के साथ इश्क लड़ाया और आखिरकार ट्विंकल खन्ना से शादी की।
2009 की बात हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार अक्षय रैंप वॉक करने उतरे। इस दौरान वह जींस की पैंट और काले रंग की हाफ बनियान पहने हुए थे।
लेकिन इसी दौरान एक घटना तब घटी जब रैंप वॉक के दौरान उनकी पैंट की जिप खुल गई। जिप खुलने के बाद भी उनको किसी तरह की शर्मिंदगी महसूस नहीं हुई। वे लोगों के बीच बैठी पत्नी ट्विंकल के पास जा पहुंचे।
पत्नी के पास पहुंचने के बाद उन्होंने ट्विंकल को पैंट की जिप लगाने को कहा। जब ट्विंकल ने पति के पैंट की जिप लगाई तो उसी दौरान की फोटोज बाद में सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई।
सरेआम अक्षय द्वारा की गई इस हरकत की वजह से लोगों ने अक्षय को ट्रोल भी किया था। आपको बता दें कि मुंबई हाईकोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में किया था। इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। हालांकि, बाद में इस केस में जमानत मिल गई थी।
बात अक्षय के काम की करें तो साल में उनकी 3-4 फिल्में रिलीज होती ही है। इतना ही अक्षय की एक खासियत यह भी है कि दूसरे स्टार्स की तरह रात में शूटिंग नहीं करते है। उनका मानना है कि वे काम के साथ-साथ फैमिली को पूरा समय देने में विश्वास रखते हैं।
आपको बता दें कि इस साल अक्षय की काफी सारी फिल्में रिलीज होने वाली है। इनमें सूर्यवंशी, अतरंगी रे, बेल बॉटम, रामसेतु, रक्षाबंधन, हेराफेरी 3 शामिल है।