- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब ऐश्वर्या राय की भाभी की गोद भराई में पत्नी संग पहुंचे अमिताभ, साड़ी-गजरा में खूबसूरत दिखी थी बच्चन बहू
जब ऐश्वर्या राय की भाभी की गोद भराई में पत्नी संग पहुंचे अमिताभ, साड़ी-गजरा में खूबसूरत दिखी थी बच्चन बहू
मुंबई. बच्चन बहू यानी ऐश्वर्या राय (aishwarya rai bachchan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पोन्नियिन सेलवन (ponniyin selvan) की शूटिंग कर रही हैं। डायरेक्टर मणिरत्नम (mani ratnam) की फिल्म की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में चल रही है। कुछ दिनों पहले ही ऐश के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसी बीच ऐश्वर्या राय की भाभी श्रिमा राय की गोद भराई की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि श्रिमा की गोद भराई की रस्म में पूरा बच्चन परिवार शामिल हुआ था। अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan), जया बच्चन (jaya bachchan) और अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) इस मौके पर राय फैमिली के साथ पोज देते नजर आए थे।

सामने आई फोटोज ऐश्वर्या राय व्हाइट बॉर्डर वाली लाइट ऑरेंज कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आई थी। उन्होंने मांग में सिंदूर और बालों में गजरा भी लगा रखा था।
सामने आई इस अनसीन फोटो में अमिताभ, जया, कृष्णराज राय, वृंदा राय, अदिति राय, अभिषेक और श्रिमा राय नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें, तो अमिताभ व्हाइट कुर्ता पायजामा में हैंडसम लग रहे थे। अभिषेक ने ब्लू कुर्ता-पायजामा में नजर आए थे वहीं, जया और ऐश्वर्या ने साड़ी पहन रखी थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थी।
मां वृंदा राय के साथ ऐश्वर्या राय। ऐश मां को भाभी की गोद भाराई के दौरान मदद करती दिखी। उन्होंने हाथ में थाली भी पकड़ रखी है।
अभिषेक बच्चन ने राय फैमिली के रिलेटिव्स के साथ फोटोज भी क्लिक करवाएं। इस दौरान ऐश अपने भाई के साथ पोज देती काफी खुश दिख रही है।
ऐश्वर्या की भाभी की गोद भराई में उनके कई सारे रिश्तेदार शामिल हुए थे। ऐश और अभिषेक ने इस दौरान सभी के साथ पोज दिए थे।
भाभी श्रिमा राय की गोद भराई में आए रिश्तेदारों के साथ भी ऐश्वर्या ने पोज दिए। इस दौरान वे बेहद खुश और खूबसूरत नजर आई थी।
इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने ऐश्वर्या राय से ऑटोग्राफ तक लिया था। और काफी देर तक बच्चन बहू से बातें की थी।
बात ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट की करें तो उनके पास किसी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म फन्ने खां में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और राज कुमार राव लीड रोल में थे। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि डायरेक्टर अनुराग कश्यप अभिषेक और ऐश्वर्या राय को फिल्म गुलाब जामुन बना रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।