- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब इस वजह से धर्मेंद्र ने बुक करवा दिया था पूरा अस्पताल, ये देख शॉक्ड रह गईं थीं हेमा मालिनी
जब इस वजह से धर्मेंद्र ने बुक करवा दिया था पूरा अस्पताल, ये देख शॉक्ड रह गईं थीं हेमा मालिनी
| Published : Mar 22 2020, 11:37 AM IST / Updated: Mar 27 2020, 10:12 AM IST
जब इस वजह से धर्मेंद्र ने बुक करवा दिया था पूरा अस्पताल, ये देख शॉक्ड रह गईं थीं हेमा मालिनी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
हेमा ने बातचीत के दौरान बताया कि कैसे धर्मेंद्र ने दोनों बेटियों का जन्म होने के मौके पर पूरा का पूरा अस्पताल बुक करा लिया था और वो इसलिए कि लोग उनको परेशान न कर सकें। शो में हेमा अपनी बेटी ईशा देओल के साथ पहुंची और उन्होंने भी अपने पापा को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए।
28
द कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड में हेमा मालिनी अपनी बेटी के साथ नजर आएंगी यानी की आज रविवार को।
38
शो के दौरान हेमा ने बताया कि यह सच है कि ईशा और अहाना की डिलीवरी के दौरान, उन्होंने (धर्मेंद्र) मेरे नाम पर पूरे अस्पताल को बुक किया था ताकि मेरे फैंस मुझे परेशान न कर सकें। उन्होंने बताया कि जब मुझे ये बात पता चली तो मैं शॉक्ड रह गई थी।
48
शो में हेमा मालिनी ने वो किस्सा बताया जब वह धर्मेंद्र से बातें करते-करते सो गई थीं। और थोड़ी देर बाद धर्मेद्र को उनके खर्राटों की आवाजें आने लगी थीं। हेमा ने कहा कि उन्होंने रात भर शूटिंग की थी तो वो बहुत ज्यादा थक गई थीं। हेमा ने बताया कि प्यार भरी बातें भी एक हद तक ही अच्छी लगती हैं।
58
कपिल ने हेमा से पूछा कि क्या उन्होंने शादी के बाद कभी पंजाबी डिश नहीं ट्राई की? जैसे पराठे। इस पर हेमा मालिनी ने कहा कि नहीं। फिर ने कपिल ने कहा कि धरम जी पंजाबी कल्चर से आते हैं। वहां से पराठे तो हमारे साथ ही जाते हैं। इस पर हेमा ने कहा कि जब वो हमारे यहां आते हैं तो उन्हें इडली सांभर खाना अच्छा लगता है।
68
हेमा मालिनी से बातचीत के दौरान कपिल ने पूछा कि हेमा जी आपने अपनी बेटियों के नाम बड़े प्यारे रखे हैं। ईशा और अहाना और नातियों के राध्या और मिराया। हेमा ने कहा कि बच्चे अगर दो हों तो इंसान सोच समझ कर नाम रखता है।
78
हेमा मालिनी ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें उनकी मां किचन में नहीं आने देती थीं क्योंकि उनकी मां चाहती थीं कि वह अपने डांसिंग करियर पर ध्यान दें।
88
हेमा ने बताया लेकिन बाद में जब ईशा और अहाना का जन्म हुआ और दोनों ने शिकायत करना शुरू कर दिया कि वो अपनी मां के हाथ से पकाया हुआ खाना ही खाना चाहती है तो उन्होंने खाना बनाना सीखने का फैसला किया और पहली चीज जो उन्होंने सीखी, वो थी ब्रेड पोहा।