- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब पहली बार ऐश्वर्या राय को देखा तो ऐसा था अमिताभ बच्चन का रिएक्शन, खुद जया ने किया था खुलासा
जब पहली बार ऐश्वर्या राय को देखा तो ऐसा था अमिताभ बच्चन का रिएक्शन, खुद जया ने किया था खुलासा
मुंबई. कोरोना का कहर अभी भी कम नहीं हुआ है। दुनियाभर में कई लोग इस वायरस की चपेट में है। हजारों लोग रोज मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी का असर देखने को मिल रहा है। यहां भी रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि, इस बीमारी से कई लोग ठीक भी हो चुके हैं। देश में लॉकडाउन में ढील दी गई है। हालांकि, आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी कम ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच जया बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उन्होंने बहू ऐश्वर्या राय को कई बातों का खुलासा किया था। जया बहू ऐश की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ती।

ऐश्वर्या राय बच्चन जितनी अच्छी पत्नी और मां हैं उतनी ही अच्छी वह बहू भी हैं। ऐश्वर्या अपने सास-ससुर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की काफी रिस्पेक्ट करती हैं और उनसे बेहद प्यार भी करती हैं।
इसकी वजह है जया के वीडियोज जिनमें वह ऐश्वर्या की तारीफ करती नजर आ रही हैं। दरअसल, जया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि ऐश्वर्या को देखकर अमिताभ का कैसा रिएक्शन था।
जया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताा था- अमित जी ने जिस पल ऐश्वर्या देखा तो उन्हें लगा कि श्वेता फिर से घर आ रही है। उनकी आंखें चमक उठी थी। श्वेता ने जो जगह खाली छोड़ी थी उसे ऐश्वर्या ने भर दी।
इंटरव्यू में जब जया से पूछा कि आपके हिसाब से ऐश्वर्या बच्चन परिवार के लिए सही च्वाइस है? तो जया ने बताया था- 'हां बिल्कुल...मेरे हिसाब से वह बहुत अच्छी हैं क्योंकि वह अपने आप में ही एक बड़ी शख्सियत हैं और उनकी खास बात यह है कि वह अपनी इस नई भूमिका में अच्छी तरह से ढल गई हैं।
जया ने यह भी कहा था कि कैसे ऐश्वर्या ने उनके घर में बेटी श्वेता की कमी को पूरा किया। उन्होंने बताया था कि अमिताभ, ऐश्वर्या को देखकर बहुत खुश होते हैं।
जया ने बताया था- जैसे ही ऐश्वर्या घर आती हैं अमित की आंखों में चमक उठती है, जैसे श्वेता घर आ गई हो। श्वेता की वजह से जो खालीपन आ गया है, ऐश्वर्या ने उसे भर दिया है।
कुछ साल पहले फिल्मफेयर अवॉर्ड का एक वीडियो वायरल हुआ था। ये वीडियो अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी से पहले का है। इसमें जया कहती हैं, 'मैं एक शानदार और खूबसूरत लड़की की सास बनने जा रही हूं। वह लड़की जिसपर पूरा देश गर्व करता है, जिसकी सबसे बड़ी खूबसूरती उसकी मुस्कान है। आपका हमारे परिवार में स्वागत है। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं'।
जया बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरें आती रही हों लेकिन पब्लिक प्लेस पर सबकुछ सही नजर आता है।
'गुरु' की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऐश को शादी के लिए प्रपोज किया था। 2007 में दोनों की शादी हुई और वे बच्चन परिवार की बहू बनी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है।