- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- माधुरी दीक्षित ने देख लिया था कुछ ऐसा और फिर लिया फैसला कि कभी नहीं करेंगी अनिल कपूर के साथ काम
माधुरी दीक्षित ने देख लिया था कुछ ऐसा और फिर लिया फैसला कि कभी नहीं करेंगी अनिल कपूर के साथ काम
मुंबई. 90 के दशक की बात करें तो अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी सुपरहिट जोड़ियों में से एक मानी जाती थी। दोनों ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। ऑनस्क्रीन के साथ दोनों की जोड़ी ऑफस्क्रीन भी पसंद की जाने लगी। लेकिन इसी दौरान माधुरी दीक्षित ने कुछ ऐसा देख लिया था कि उन्होंने अनिल कपूर के साथ फिल्मों में काम न करने का फैसला लिया था। वैसे, आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते सेलेब्स घर पर रहकर फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वैसे, माधुरी इन दिनों बेटे के साथ कथक की प्रैक्टिस कर रही है।
18

अनिल और माधुरी दोनों 2000 में आई फिल्म पुकार में आखिरी बार नजर आए थे। इसके बाद 17 साल बाद दोनों फिल्म टोटल धमाल में साथ दिखे। सोशल मीडिया पर दोनों से जुड़ा एक किस्सा खूब वायरल हो रहा है। आज आपको वहीं बताने जा रहे हैं।
28
फिल्मों में साथ काम करते-करते अनिल-माधुरी के बीच अफेयर की खबरें भी बी-टाउन की सुर्खियां बनने लगी। दोनों शूटिंग सेट पर खूब घुल-मिलकर बातें करते थे। सेट पर दोनों ज्यादा से ज्यादा वक्त साथ ही बिताया करते थे।
38
अनिल चूंकि शादीशुदा थे इसलिए माधुरी संग उसके अफेयर की खबरें पत्नी सुनीता कपूर के कानों तक भी पहुंच गई। एक दिन अनिल की पत्नी सुनीता बच्चों के साथ शूटिंग सेट पर पहुंच गई।
48
अनिल सेट पर पत्नी और बच्चों से बात करने लगे। तभी वहीं से माधुरी का जाना हुआ। माधुरी ने देखा कि अनिल अपनी फैमिली के बेहद करीब है और उनकी पूरी फैमिली हैप्पी फैमिली है।
58
माधुरी ने देखकर उसी वक्त फैसला किया कि वे अनिल से अब दूरी बनाकर रखेंगी और आगे उनके साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं करेंगी। माधुरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो ऐसा कोई काम नहीं करेंगी, जिससे अनिल की फैमिली को नुकसान पहुंचे।
68
इसके बाद माधुरी ने अनिल के साथ फिल्मों में काम करना लगभग बंद कर दिया। दोनों ने आखिरी बार डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म पुकार में काम किया था, जो 2000 में आई थी।
78
इसके बाद दोनों 2019 में आई इंदर कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म टोटल धमाल में नजर आए थे। माधुरी ने यूएस बेस्ड सर्जन डॉ. श्रीराम नेने से 1999 में शादी की। 2007 में उन्होंने फिल्म आजा नचले से कमबैक किया था।
88
वहीं, अनिल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपनी दोस्त माधुरी के लिए हमेशा खड़े रहते थे। जब भी सेट पर देरी से आती थी तो वे उनका बचाव भी करते थे। बता दें कि अनिल जल्दी ही करन जौहर की फिल्म तख्त में नजर आएंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos