- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- भरी महफिल में 1 बात कहकर इस एक्टर ने उड़ाया Amitabh Bachchan का मजाक, देखने लायक था बिग बी का चेहरा
भरी महफिल में 1 बात कहकर इस एक्टर ने उड़ाया Amitabh Bachchan का मजाक, देखने लायक था बिग बी का चेहरा
- FB
- TW
- Linkdin
यह तो सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सुपरस्टार है। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले बिग बी अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। वहीं, गुजरे जमाने के हीरो राज कुमार की गिनती उन सेलेब्स में की जाती है जो अपने आगे किसी को कुछ नहीं समझते थे।
राज कुमार की एक खास आदत थी वह यह कि अगर उन्हें किसी की बुराई करना हो या पिर मजाक उड़ाना हो तो वो सामने ही बोल देते थे। कभी हिचकिचाते नहीं थे।
उनकी इस आदत का शिकार कई लोग हुए हैं। इसमें राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन तक ऐसे एक्टर रहे हैं जिनका पाला राजकुमार से पड़ा था।
खबरों की मानें तो एक बार राज कुमार, राज कपूर की पार्टी में पहुंचे थे। इस पार्टी में इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स को बुलाया गया था जिनमें अमिताभ बच्चन भी एक थे। अमिताभ सूट-बूट पहनकर इस पार्टी में शामिल हुए थे।
अमिताभ बच्चन बेहद स्मार्ट लग रहे थे और ऐसे में लोग उनकी तारीफ कर रहे थे। इसी बीच जब राज कुमार की नजर अमिताभ के कोट पर पड़ी तो उन्होंने उनके पास जाकर कहा- जानी तुम्हारा सूट बहुत अच्छा है हमें पसंद आया।
उन्होंने आगे कहा था- ये सूट किस दुकान से खरीदा तुमने? अमिताभ ने उस दुकान का पता बताते हुए राजकुमार से पूछा कि क्या आप भी ऐसा सूट सिलवाना चाहते हैं? इसपर राजकुमार ने कहा कि हमें घर के लिए कुछ पर्दे सिलवाने हैं और तुम्हारे सूट का कपड़ा हमें अच्छा लगा। ये सुनते ही अमिताभ कुछ नहीं बोले और वहां से चले गए।
राज कुमार के लिए यह मशहूर था कि वे किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले अपने कुत्ते से सलाह जरूर लेते थे। यदि उनका कुत्ता मना कर देता था तो वे फिल्म करने से मना कर देते थे। इसी वजह से उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में गवां दी थी। हालांकि, राजकुमार अब इस दुनिया में नहीं है।
बात अमिताभ बच्चन की करें तो उन्होंने करियर की शुरुआत सुपरफ्लॉप फिल्म सात हिन्दुस्तानी से की थी। इसके बाद उनकी कुछ और फिल्में प्लॉप रही। फिर आई जंजीर, जिसने उन्हें एंग्री यंगमैन बना दिया। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा।
दीवार, शोले, शक्ति, कस्में वादे, नमक हलाल, आनंद, काला पत्थर, त्रिशूल, लावारिस, सुहाग, कभी-कभी, आनंद, नमक हराम, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम जैसी कई फिल्मों में काम किया।
78 साल की उम्र में भी बिग बी फिल्मों में एक्टिव है। उनकी अपकमिंग फिल्म झुंड, चेहरे, ब्रह्मास्त्र, मेडे, द इंटर्न, तेरा यार हूं मैं, गुड बाय हैं।