- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी संग अपने ऐसे संबंधों को लेकर भड़की थी ये एक्ट्रेस, झल्लाकर कही थी ये बात
जब शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी संग अपने ऐसे संबंधों को लेकर भड़की थी ये एक्ट्रेस, झल्लाकर कही थी ये बात
- FB
- TW
- Linkdin
70 और 80 के दशक में रीना रॉय ने कई हिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर की। लेकिन उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा शत्रुघ्न सिन्हा के साथ ही पसंद की गई।
रीना और शत्रुघ्न के अफेयर के किस्से बॉलीवुड के गलियारों में खूब गूंजे थे। हालांकि, दोनों की शादी नहीं हो पाई। फिर भी शत्रुघ्न की बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शक्ल काफी हद तक रीना रॉय से मिलती है। और इसी बात को लेकर कई बार बवाल भी मच चुका है।
बता दें कि फिल्म कालीचरण में रीना और शत्रुघ्न की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। फिल्म सुपरहिट रही थी और इसी फिल्म से दोनों के अफेयर की खबरें भी आने लगी थी। मैगजीन में भी इनके प्यार के किस्सा छपने लगे थे।
कहा जाता है कि रीना और शत्रुघ्न अपने प्यार को शादी के मंडप तक पहुंचाने में सफल नहीं। इतना ही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा की किताब एनिथिंग बट खामोश में रीना रॉय और उनके रिलेशनशिप को लेकर काफी कुछ लिखा गया है।
जब शत्रुघ्न की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म दबंग से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया तो उन्हें देखकर कई लोग हैरान रह गए। सोनाक्षी के अंदर लोगों को रीना रॉय की इमेज नजर आई। लोग कहने लगे कि सोनाक्षी, शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की नहीं बल्कि रीना-शत्रुघ्न की बेटी हैं। मीडिया में भी इस खबर ने खूब सुर्खियां बंटोरी थी।
कुछ साल पहले जब ये सवाल रीना राय से पूछा गया तो उन्होंने इस पर खुलकर बात की। इतना ही सोनाक्षी को उनकी बेटी कहने पर वे काफी भड़की भी थी।
एक इंटरव्यू में रीना रॉय ने कहा था- सोनाक्षी मेरी तरह नहीं बल्कि अपनी मां पूनम सिन्हा की तरह दिखती है। उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था- जब मैंने फिल्म जख्मी में काम किया था तो मुझे भी लोग आशा पारेख और नासिर हुसैन की बेटी मानते थे।
इतना ही नहीं जब ये बात मीडिया में आई थी कि सोनाक्षी, रीना रॉय की तरह दिखती है तो सोनाक्षी को काफी गुस्सा आया था। वे इन बातों से काफी झल्ला गई थी। फिर उन्होंने आगे आकर खुद इस बात को क्लीयर किया था वे सिर्फ अपनी मां पूनम सिन्हा की तरह दिखती है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रीना रॉय काफी से फिल्मों से दूर है वहीं, सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म भुज है, जिसमें वे अजय देवगन के साथ नजर आएगी।