- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- इस वजह के चलते काफी परेशान हो गए थे Saif Ali Khan फिर मामला सुलझाने Amrita Singh ने दी थी सलाह
इस वजह के चलते काफी परेशान हो गए थे Saif Ali Khan फिर मामला सुलझाने Amrita Singh ने दी थी सलाह
- FB
- TW
- Linkdin
सैफ ने 1991 में उम्र में अपने से बड़ी अमृता सिंह से शादी कर ली थी। दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश थे लेकिन कुछ सालों बाद दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। और दोनों अलग हो गए। आज सैफ और अमृता की राहें अलग हैं लेकिन आज भी सैफ, अमृता की कही कुछ बातों को नहीं भूले, जिनसे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।
बात उन दिनों की है जब सैफ-अमृता साथ थे। उस वक्त सैफ को एक फिल्म ऑफर हुई थी, जिसका नाम था दिल चाहता है। फिल्म रिलीज होने के बाद बड़ी हिट साबित हुई। फिल्म में आमिर, सैफ और अक्षय को काफी पसंद किया गया।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म करने से पहले सैफ अपने रोल को लेकर काफी टेंशन में थे। तब अमृता ही थीं जिन्होंने सैफ को सही सलाह दी थी। उन्होंने उस वक्त कहा था कि खुद पर आत्मविश्वास और भरोसा रखो इससे सब ठीक होगा। अमृता की बात मानकर सैफ टेंशन फ्री हुए और उन्होंने फिल्म की और अपने रोल के लिए खूब पॉपुलैरिटी हासिल की।
कुछ महीनों पहले सैफ ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की और अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह का भी जिक्र किया। करीना से शादी के बाद भी सैफ कुछ मामलों में अपनी पहली पत्नी अमृता को श्रेय देना नहीं भूलते।
सैफ का कहना था- अमृता की वजह से ही वो सफल एक्टर बन पाएं। मैं घर से भाग गया था और मैंने 20 साल की उम्र में शादी कर ली थी। मुझे अपनी एक्स वाइफ अमृता को क्रेडिट देना पड़ेगा क्योंकि वो इकलौती ऐसी थीं, जिन्होंने मुझे फैमिली, काम और बिजनेस को संजीदगी से लेना सिखाया। अमृता ने मुझे कहा कि तुम किसी टारगेट को हिट नहीं कर सकते जब तुम उसपर हंस रहे हो।
सैफ और अमृता की पहली मुलाकात उस वक्त हुई जब अमृता बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी थीं जबकि सैफ 'बेखुदी' फिल्म से डेब्यू करने जा रहे थे। 'बेखुदी' फिल्म को राहुल रवैल डायरेक्ट कर रहे थे। राहुल रवैल अमृता सिंह के करीबी दोस्त थे। इसलिए वह चाहते थे कि फिल्म की स्टारकास्ट के साथ अमृता का फोटोशूट हो।
इस फोटोशूट के बाद सैफ के दिल में अमृता के लिए एक खास जगह बन गई थी। सैफ, अमृता से दोबारा मिलने के लिए इतने उतावले थे कि उन्होंने अमृता को फोन तक कर दिया था। सैफ ने अमृता से फोन पर उनसे डिनर पर चलने को कहा जिस ऑफर को सुनकर अमृता चौंक गई थी। अमृता सैफ के साथ बाहर जाने को तैयार नहीं हुई लेकिन उन्होंने सैफ को अपने ही घर पर डिनर पर बुलाया।
इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे अपनी जिंदगी की कई बातें शेयर की। कहा जाता है कि इस मुलाकात के बाद सैफ 2 दिन तक अमृता के घर पर ही रहे। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया। खास बात है कि शादी का फैसला लेते हुए अमृता ने अपने करियर के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा। मगर शादी के 13 साल बाद सैफ और अमृता अलग हो गए थे।
खास बात है कि जब अमृता से सैफ की शादी हुई थी तब उनमें काफी बचपना था मगर शादी के बाद अमृता, सैफ में जो ठहराव लेकर आईं, वह करीना के काम आया। जो बातें कभी अमृता, सैफ को समझाया करती थी, दूसरी शादी के बाद सैफ वहीं बातें करीना को समझाने लगे।
बता दें कि सैफ के अमृता सिंह से दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम है। सारा बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था। वहीं, बेटे भी डेब्यू करने की तैयारी कर रहा है।