- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- हुआ था कुछ ऐसा कि ऐश्वर्या राय की वजह से इनसे भिड़ गए थे सलमान खान, एक झटके में बदल गया था सबकुछ
हुआ था कुछ ऐसा कि ऐश्वर्या राय की वजह से इनसे भिड़ गए थे सलमान खान, एक झटके में बदल गया था सबकुछ
- FB
- TW
- Linkdin
सलमान और शाहरुख की दोस्ती के रास्ते में बाधाएं तो बहुत आईं लेकिन पिछले कुछ सालों में इन्होंने अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए बहुत काम किया। फिर लोग दोनों की दोस्ती की मिसाल देने लगे हैं। पर एक समय ऐसा भी था जब दोनों के बीच जबरदस्त दुश्मनी हो गई थी। दोनों के बीच दुश्मनी इस कदर बढ़ गई थी, जिसे देखकर ऐसा लगता था कि इनकी सुलह कभी नहीं हो पाएगी। हालांकि, बाद में दोनों के बीच की दूरियां खत्म हो गई।
फिल्म हम दिल दे चुके सनम की सफलता के बाद ऐश्वर्या राय की फिल्में लगातार सुपरहिट हो रही थी तो कुछ फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। देवदास में ऐश्वर्या को लगने लगा था कि शाहरुख के साथ उनकी जोड़ी लोगों द्वारा पसंद की जा रही है। इसी दौरान शाहरुख ने जूही के साथ मिलकर अपनी कंपनी बना ली और फिल्म चलते-चलते बनाने का फैसला किया।
यहीं वो वक्त भी था जब सलमान, ऐश्वर्या राय को डेट कर रहे थे। फिल्म चलते-चलते में शाहरुख के साथ ऐश्वर्या राय को बतौर लीड एक्ट्रेस साइन किया गया। फिल्म चलते चलते की शूटिंग शुरू हो गई। काफी कुछ फिल्म का हिस्सा शूट भी हो चुका था।
एक दिन शूटिंग के बीच सलमान खान अपनी गाड़ी लेकर सेट पर घुस गए। शाहरुख और सलमान के बीच कहासुनी हुई। सलमान ने शाहरुख पर यह आरोप लगाया कि वे उनकी गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय के साथ कुछ ज्यादा ही फ्रेंडली हो रहे थे।
दोनों में झगड़ा होता देख ऐश्वर्या सेट से निकलकर सलमान के साथ चली गईं। शाहरुख चिल्लाते रहे पर ऐश्वर्या ने किसी की नहीं सुनी। शाहरुख ने गुस्से में एक फैसला लिया, जिस पर वो आज भी पछताते हैं। उस वक्त वो इतने गुस्से में थे कि उन्होंने काजोल को फोन कर फिल्म में काम करने के लिए कहा। हालांकि, काजोल ने मना कर दिया।
इसके बाद शाहरुख खुद रानी मुखर्जी के पास गए। फिल्म से जुड़े लोग बताते हैं कि रानी भी ये फिल्म करना नहीं चाहती थीं, लेकिन शाहरुख के लिए ये फिल्म उन्होंने की।
बाद में शाहरुख ने इस पूरे वाकये पर सफाई भी दी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने मजाक में हा था- अंतर बस यह था कि जब रानी आई, तो ऊंची हील वाले जूते पहनने की मुझे जरूरत नहीं रह गई थी। उन्होंने यह भी कहा था कि फिल्म के लिए वास्तव में रानी मुखर्जी ही पहली पसंद थीं। शाहरुख के मुताबिक फिल्म में देरी इसलिए हुई थी, क्योंकि उस समय रानी कुछ और भी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त चल रही थीं।
बात वर्कफ्रंट की करें तो ऐश्वर्या राय के पास फिलहाल किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है, वहीं सलमान कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। शाहरुख खान भी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी है।