- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब शाहरुख ने शादी होते ही पत्नी गौरी को सुनाया बुर्का पहनने का फरमान, ये देख हैरान थे गौरी के घरवाले
जब शाहरुख ने शादी होते ही पत्नी गौरी को सुनाया बुर्का पहनने का फरमान, ये देख हैरान थे गौरी के घरवाले
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख (Shahrukh khan) जल्द ही फिल्म 'पठान' (Pathan) में नजर आएंगे। करीब 2 साल के लंबे गैप के बाद शाहरुख फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं। शाहरुख आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। वैसे, शाहरुख को बॉलीवुड में 28 साल हो चुके हैं। उनकी पहली फिल्म 'दीवाना' 1992 में रिलीज हुई थी। शाहरुख ने अपनी पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही 1991 में गौरी (Gauri) से शादी कर ली थी। कम ही लोग जानते हैं कि शाहरुख से शादी करने के बाद गौरी के रिश्तेदारों को उनके धर्म को लेकर टेंशन हो गई थी।

एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने अपनी शादी से जुड़ा एक किस्सा बताया था। शाहरुख के मुताबिक, मुझे याद है कि जब हमारी शादी हुई तो गौरी के कई रिश्तेदार खुश नहीं थे। पुराने ख्यालात के लोग थे। मैं उन्हें और उनकी सोच का सम्मान करता हूं।
शाहरुख के मुताबिक, मुझे आज भी याद है कि गौरी का परिवार थोड़ा पुराने जमाने वाला था। जब मैं वहां पहुंचा तो कुछ लोग कह रहे थे कि ये तो मुस्लिम लड़का है। क्या ये लड़की का नाम बदल देगा। क्या अब गौरी मुस्लिम बन जाएगी?
शाहरुख के मुताबिक, गौरी की फैमिली वालों का ये नजरिया देख मुझे एक प्रैंक (मजाक) करने की सूझी। इसके बाद मैंने गौरी को बुर्का पहनने और नमाज पढ़ने का फरमान सुना दिया। ये देख परिवार को लगने लगा कि कही मैंने गौरी का धर्म परिवर्तन तो नहीं करवा दिया।
शाहरुख ने बताया था कि मैंने पूरे परिवार के सामने कह दिया कि गौरी आज से सिर्फ बुर्का ही पहनेंगी। वो घर से बाहर भी नहीं जाएंगी और उनके नाम को भी गौरी से बदल आयशा कर दिया जाएगा।
ये सब देखकर गौरी का परिवार दंग रह गया था। लेकिन जब टेंशन ज्यादा बढ़ती दिखी तब शाहरुख ने खुद ही इस बात का खुलासा कर दिया कि वे तो मजाक कर रहे थे। ये देख पूरा परिवार हंसने लगा।
बता दें कि शाहरुख खान और गौरी एक दूसरे के धर्म और मजहब का पूरा सम्मान करते हैं। ना कभी शाहरुख ने अपने मजहब को उन पर थोपा है और ना ही कभी गौरी ने ऐसा किया। दोनों ने हमेशा एक-दूसरे का सम्मान किया।
शाहरुख खान, गौरी को पहली ही नजर में दिल दे बैठे थे, ये वो वक्त था जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी नहीं की थी। 1984 में पहली बार शाहरुख ने गौरी को देखा था। 6 साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी की थी।
शादी में दोनों का अलग-अलग धर्मों का होना एक बड़ी रुकावट थी। गौरी के परिवार के सामने शाहरुख 5 साल तक हिंदू बने रहे थे। लेकिन फिर सच सामने आ ही गया। कई मुश्किलों का सामना करने के बाद आखिरकार घरवाले रिश्ते के लिए राजी हुए थे।
बता दें कि कपल ने तीन बार शादी की थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले कोर्ट मैरिज की। इसके बाद दोनों का निकाह हुआ। फिर हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई। शाहरुख ने गौरी से वादा किया था कि शादी के बाद वे उन्हें पेरिस लेकर जाएंगे और एफिल टॉवर दिखाएंगे। हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।