- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इस एक्ट्रेस से 7 साल चला था शत्रुघ्न सिन्हा का अफेयर, सोनाक्षी की मां ने कहा था-मैं जानबूझकर रास्ते से हट गई
इस एक्ट्रेस से 7 साल चला था शत्रुघ्न सिन्हा का अफेयर, सोनाक्षी की मां ने कहा था-मैं जानबूझकर रास्ते से हट गई
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) 75 साल के हो गए हैं। 9 दिसंबर, 1945 को पटना में जन्मे शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म 'प्यार ही प्यार' (1969) से बॉलीवुड में करियर शुरू किया था। हालांकि उन्हें इसमें काम करने के बावजूद क्रेडिट नहीं मिला था। वैसे, कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके शत्रुघ्न सिन्हा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे। फिर चाहे सोनाक्षी की मम्मी पूनम चांदीरमानी से उनकी शादी हो या एक्ट्रेस रीना रॉय से अफेयर, दोनों ही मामलों की वजह से शत्रुघ्न सिन्हा काफी चर्चा में रहे। वैसे, रीना रॉय से शत्रुघ्न सिन्हा का अफेयर करीब 7 साल तक चला और ये बात उनकी पत्नी पूनम को भी पता चल गई थी।

9 जुलाई, 1980 को शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्ट्रेस पूनम चंदिरामानी से शादी की थी। ये वो दौर था जब शत्रुघ्न का नाम रीना रॉय से जोड़ा जा रहा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि रीना से उनका रिश्ता 7 सालों तक चला। दिलचस्प बात यह थी कि एक अन्य इंटरव्यू में शत्रुघ्न की पत्नी पूनम ने इस बात का खुलासा किया था कि वे अपने पति और रीना के अफेयर के बारे में सबकुछ जानती थीं।
एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने अपने और रीना के रिश्ते की बात कबूलते हुए कहा था- 'रीना के साथ मेरा रिश्ता पर्सनल रहा है। लोग कहते हैं कि शादी के बाद मेरी फीलिंग रीना के लिए बदल गईं। लेकिन मेरी मानें तो यह बढ़ गई थी। मैं भाग्यशाली हूं कि उन्होंने अपनी जिंदगी के 7 साल मुझे दिए।
एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम ने कहा था- 'जब मुझे दोनों के अफेयर का पता चला तो मैं इनके रास्ते से हट गई थी। लेकिन शत्रु ऐसी लड़की से शादी नहीं करना चाहते थे, जिसपर वे विश्वास नहीं करते थे। मैं यह बात जानती थी कि शादी के बाद भी उनका अफेयर चला।
पूनम अखबारों में रीना और शत्रुघ्न के अफेयर की खबरें पढ़कर दुखी होती थी। उन्होंने शत्रुघ्न को काफी समझाया। शत्रुघ्न के सामने मुश्किल ये थी कि वो प्यार को चुने या शादी। दोनों के घरवालों ने मिलकर शत्रुघ्न को समझाया तब जाकर रीना को छोड़ उन्होंने पूनम को चुना और रीना को इग्नोर करने लगे।
शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम की शादी को अब 40 साल हो चुके हैं। दोनों ने 1980 में शादी की थी। कुछ समय पहले जब पूनम कपिल शर्मा के शो पर आई थीं तो उन्होंने शत्रु के साथ अपनी लव स्टोरी का जिक्र किया था।
पूनम ने बताया था कि हम पहली बार एक-दूसरे से पटना से मुंबई की ट्रेन जर्नी के दौरान मिले थे। हमारी बर्थ आमने-सामने थी। हम दोनों रो रहे थे, वो इसलिए क्योंकि वह अपने माता-पिता से दूर हो रहे थे और मेरी मां ने मुझे डांटा था।
पूरी जर्नी के दौरान, शत्रुजी मुझसे बात करने के तरीके के बारे में सोच रहे थे और मुझे एक बार छूने की कोशिश भी की। फिर ट्रेन एक सुंरग से गुजरी तो उन्होंने मेरे पैर छूने की हिम्मत जुटाई। वह इतना डरे हुए थे कि फिर पूरी जर्नी में उन्होंने कुछ नहीं कहा।
एक और वाकया शेयर करते हुए पूनम ने बताया थ कि जब शत्रुघ्न के भाई राम सिन्हा और डायरेक्टर एनएन सिप्पी उनका रिश्ता लेकर मेरे घर गए थे तो मां ने इनकी फोटो देखकर कहा था कि ये तो किसी गुंडे की तरह लगता है। इसके चेहरे पर कितने निशान हैं और उन्होंने रिश्ता रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि बाद में मेरे पेरेंट्स मान गए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।