- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इतना आगबबूला हो गए थे सनी देओल कि सही में ही दबा दिया था अनिल कपूर का गला, फिर सेट पर मचा था हड़कंप
इतना आगबबूला हो गए थे सनी देओल कि सही में ही दबा दिया था अनिल कपूर का गला, फिर सेट पर मचा था हड़कंप
मुंबई. कोरोना (corona) का कहर अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में अभी भी लोग आ रहे हैं। फिर भी, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी धीर-धीरे काम पर लौट रहे हैं। सेलेब्स जहां सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं वहीं, उनसे जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ अपनी हर छोटी-बड़ी बातें शेयर कर रहे हैं। इसी बीच सनी देओल (sunny deol) और अनिल कपूर (anil kapoor) से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये किस्सा दोनों के बीच हुई अनबन से जुड़ा है। वैसे, आज भी दोनों एक-दूसरे को देखना पसंद नहीं करते हैं। वहीं, अनिल जहां फिल्मों में एक्टिव है सनी के पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है।

सनी देओल और अनिल कपूर दोनों के ही चाहने वालों की कमी नहीं है। दोनों ही अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग एन्जॉय करते हैं लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि दोनों के बीच जरा भी बनती है।
बता दें कि फिल्मों में साथ काम कर चुके सनी देओल और अनिल देओल के बीच एक बड़ा झगड़ा हुआ था। अनिल तो सनी के गुस्से का शिकार होना पड़ा था।
1989 में आई फिल्म जोशीले में सनी और अनिल ने साथ काम किया था। इस फिल्म को सिब्ते हसन रिजवी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के क्रेडिट में अनिल का नाम सनी से पहले आया तो उनका ईगो हर्ट हो गया। वह इसे लेकर अपसेट थे और उनका गुस्सा मीडिया तक पहुंच गया गया था। हालांकि, मामला जैसे-तैसे शांत हुआ।
इसी बीच दोनों एक्टर्स ने एक और फिल्म साथ में साइन की। उसकी कास्ट भी वहीं थी जिसमें अनिल, सनी और श्रीदेवी थे। सनी ने शूट पर अनिल से बात नहीं की और उन्हें अवॉइड करते रहे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी, अनिल से बहुत कम बोलते थे या यूं कहिए उनसे उखड़े-उखड़े रहते थे।
इस फिल्म में दोनों हीरो के बीच एक फाइट सीन था। इसमें सनी को अनिल का गला पकड़ना था। लेकिन शूट के दौरान सनी को पुरानी बात याद गई और उनका पारा चढ़ गया। गुस्से में सनी ने अनिल का गला सच में पकड़ लिया और दबाने लगे। अनिल सांस नहीं ले पा रहे थे और उनका दम घुटने लगा था। डायरेक्टर सुनील हिंगोरानी के कट बोलने पर भी सनी ने अनिल को नहीं छोड़ा। इससे डायरेक्ट भी डर गए और अनिल को बचाने के लिए क्रू मेंबर्स को दौड़ना पड़ा।
इस घटना के बाद अनिल बहुत ज्यादा डर गए थे और इस बारे में उन्होंने मीडिया से भी बात की थी। उन्होंने सनी को लेकर निराशा जताई थी।
हालांकि, इस बात को कई साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी इन दोनों स्टार्स के बीच मनमुटाव बना हुआ है। लाख कोशिशों के बाद भी सनी और अनिल एक-दूसरे से बातचीत नहीं करते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।