- Home
- States
- Chhattisgarh
- पुलिसवाले की जान बचाने एक्सीडेंट में कटवा बैठी अपना हाथ, फिर शुरू हुई लव स्टोरी और अब कहानी में पॉलिटिक्स
पुलिसवाले की जान बचाने एक्सीडेंट में कटवा बैठी अपना हाथ, फिर शुरू हुई लव स्टोरी और अब कहानी में पॉलिटिक्स
दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़. CISF के जवान विकास और ज्योति की प्रेम कहानी बिलकुल फिल्मी लगती है। विकास केरल से हैं, जबकि 30 वर्षीय ज्योति छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से। ज्योति केरल में हो रहे निकाय चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी हैं। कहानी यह नहीं कि ज्योति चुनाव लड़ रहीं, चर्चा इस बात की है कि ज्योति की प्रेम कहानी बड़ी शॉकिंग है। इसलिए वे मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं। विकास और ज्योति की मुलाकात 10 साल पहले एक हादसे के दौरान हुई थी। तब विकास की पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में थी। हुआ यूं कि विकास 3 जनवरी, 2010 को दंतेवाड़ा में रहने वाले अपने भाई से मिलकर लौट रहे थे। विकास और ज्योति दोनों एक ही बस में सवार थे। विकास और ज्योति पास की सीट पर बैठे थे। विकास खिड़की में सर रखकर सो रहे थे। तभी ज्योति की नजर एक अनियंत्रित ट्रक पर पड़ी। ज्योति ने विकास का सर बचाने उसे अंदर की तरफ धकेल दिया। लेकिन ऐसा करने पर उनका दायां हाथ ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। उनका हाथ काटना पड़ा। यही से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई। पढ़िए आगे...
| Published : Dec 07 2020, 09:56 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
ज्योति के इस साहस के बाद विकास उस पर फिदा हो गए। उन्होंने शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों के परिवार इस शादी के लिए राजी थे। शादी के बाद ज्योति केरल आ गई।
ज्योति ने केरल में रहते हुए मलयालम सीख ली और घर-गृहस्थी में बस गईं। लेकिन विकास को लगता था कि ज्योति में नेतृत्व करने की क्षमता है। ज्योति को इलेक्शन लड़ने का प्रस्ताव मिला और वे तैयार हो गईं।
ज्योति घर-गृहस्थी संभालते हुए इलेक्शन लड़ रही हैं। वे कोल्लमगोडे पंचायत ब्लॉक चुनाव में भाजपा की ओर से प्रत्याशी हैं।
ज्योति को राजनीति का कोई अनुभव नहीं, लेकिन उनकी मिलनसार छवि लोगों को पसंद आ रही है।
चुनाव में उनकी प्रेम कहानी चर्चाओं में हैं।