- Home
- States
- Chhattisgarh
- एक्ट्रेस के ऊपर बीच सड़क बदमाशों ने फेंका एसिड, चीखते हुए जमीन पर तड़पने लगी वो
एक्ट्रेस के ऊपर बीच सड़क बदमाशों ने फेंका एसिड, चीखते हुए जमीन पर तड़पने लगी वो
| Published : Nov 16 2019, 06:23 PM IST / Updated: Nov 16 2019, 07:12 PM IST
एक्ट्रेस के ऊपर बीच सड़क बदमाशों ने फेंका एसिड, चीखते हुए जमीन पर तड़पने लगी वो
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
माया साहू मूलतः बिहार की रहने वाली हैं। 8 नवंबर को उनकी पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म लव दीवाना रिलीज हुई थी।
27
केमीकल अटैक के बाद माया साहू के हाथ, गला और पैर जल गया है। गनीमत रहा कि उनका चेहरा बच गया।
37
माया साहू भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। छत्तीसगढ़ी फिल्म में उन्होंने डेब्यू किया है।
47
माया छत्तीसगढ़ी विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं।
57
जानकारी के मुताबिक, माया साहू मूलत: बिहार से ताल्लुक रखती है, भिलाई में भी उनका अस्थाई निवास है।
67
आजकल माया छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी और हिन्दी के साथ ही अन्य क्षेत्रिय फिल्मों में भी अपना कैरियर तलाश रही हैं।
77
सोशल मीडिया में शेयर की गई जानकारी के अनुसार- माया ने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से पढ़ाई की है।