- Home
- States
- Chhattisgarh
- शॉकिंग स्टोरी: परिजनों को न पहुंचे सदमा..इसलिए एक लाश के लिए अलग-अलग कब्रिस्तानों में खुदवाई गईं 4 कब्रें
शॉकिंग स्टोरी: परिजनों को न पहुंचे सदमा..इसलिए एक लाश के लिए अलग-अलग कब्रिस्तानों में खुदवाई गईं 4 कब्रें
- FB
- TW
- Linkdin
सीएसपी विश्वास चंद्राकर के मुताबिक, अबू बकर की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। उसकी लाश जीआरपी चरोदा को मिली थी। मंगलवार शाम उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दरअसल, अलग-अलग जगहों पर 4 कब्रें इसलिए खुदवाई गई थीं, ताकि परिजनों को परेशानी न हो। वहीं, अगर परिजन अंतिम क्रिया करने से मना करें, तो पुलिस अपनी सुविधा से लाश को दफना सके। आगे देखिए अलग-अलग जगहों पर लॉकडाउन की स्थितियां..
यह तस्वीर प्रयागराज की है। घर वापसी के लिए गाड़ी के इंतजार में बैठी मां अपने बच्चे को गर्मी से निजात दिलाने हवा करते हुए।
यह तस्वीर नई दिल्ली की है। संक्रमण से बचने टैक्सी ड्राइवरों ने यह तरीका अपनाया है।
यह तस्वीर मुंबई की है। प्रवासी मजदूरों की घर वापसी अभी भी जारी है।
यह तस्वीर यूपी के प्रयागराज की है। घर वापसी के लिए गाड़ी के इंतजार में बैठी प्रवासी मां और उसके बच्चे।
यह तस्वीर जयपुर की है। प्रवासी मजदूरों की घर वापसी से पहले उनके सैम्पल लिए गए।