वेंटिलेटर पर अजीत जोगी: बेटे ने कहा- अब सब ईश्वर की इच्छा पर है...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, शनिवार सुबह जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी को अचानक दिल का दौरा पड़ा था। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है। जिसके चलते उनके हृदय की गति काफी धीमी हो चुकी है। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनके सेहत की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है।
डॉ. सुनील खेमका के मुताबिक, “हमेशा की तरह जोगी घर में व्हील चेयर पर टहल कर इमली खा रहे थे। इसी दौरान इमली का बीज उनके गले मे अटक गया। इससे हार्टबीट असामान्य हो गई। उनका कहना है कि अब रिकवरी हो रही है।
शनिवार सुबह 7 बजे अजीत जोगी की पत्नी और विधायक डॉ. रेणु ने जब जोगी का ब्लड प्रेशर चेक किया तो काफी लो दिखा रहा था, जिसके बाद उन्हें देवेंद्र नगर के श्रीनारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी मिलने पर छत्तीसगढ़ के मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी से बात की और हालचाल जाना।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्विटर पर लिखा- जोगी जी की तबियत को लेकर श्रीमती रेणु जी को फ़ोन कर उनकेस्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। मैं ईश्वर से जोगी जी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।