- Home
- States
- Chhattisgarh
- भयानक एक्सीडेंट: पलभर में एक ही परिवार की 5 महिलाओं की बिछ गईं लाशें, सामने खड़ा एक पेड बन गया काल
भयानक एक्सीडेंट: पलभर में एक ही परिवार की 5 महिलाओं की बिछ गईं लाशें, सामने खड़ा एक पेड बन गया काल
गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां ईको कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। जिसमें गाड़ी में सवार एक ही परिवार की 5 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तहर से शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पढ़िए कैसे काल बनकर सामने खड़ा था एक पेड़..
| Published : Jun 13 2021, 02:42 PM IST / Updated: Jun 13 2021, 02:44 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट गरियाबंद के मालघाव के पास हुआ। जहां एक परिवार के करीब 12 लोग वैन में बैठकर रायपुर किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकराई।
हादसे की जानकारी मिलते ही गरियाबंद एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वैन का शनिवार रात कोपरा मोड़ के पास हादसा हो गया। इस हादसे में मारे गए मृतकों की पहचान जमौती (40) , दुखिया (65), दुकाला (65), केन बाई (65) और परवल बाई निषाद (55) के रूप में हुई।
पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से वैन पेड़ से टकरा गई। घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। गाड़ी का ड्राइवर भी बुरी तरह वैन में फंसा हुआ था। कार में एक 13 साल की बच्ची भी थी जिसे मामूली चोटें आई हैं।
तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कैसे रफ्तार में आ रही कार पेड से जा टकराई।