- Home
- States
- Chhattisgarh
- पिता ने अपने 3 बच्चों को उपनती नदी में फेंका..फिर खुद भी कूद गया, एक मासूम ने मां से लिपटकर बचाई जान
पिता ने अपने 3 बच्चों को उपनती नदी में फेंका..फिर खुद भी कूद गया, एक मासूम ने मां से लिपटकर बचाई जान
- FB
- TW
- Linkdin
बारी-बारी से तीनों बच्चों को फेंक दिया
दरअसल, यह दर्दनाक घटना रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में रविवार सुबह सामने आई, जहां 40 वर्षीय कार्तिकेश्वर राठिया नाम के व्यक्ति ने अपने 7 साल, 5 साल और 4 साल के मासूम बच्चों को बारी-बारी से बहती नदी में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोरों के लेकर मौके पर पहुंची, लेकिन काफी देर तलाशने के बाद भी किसी का पता नहीं चल सका है।
चीखते हुए पीछे दौड़ती रही पत्नी
कार्तिकेश्वर राठिया एसईसीएल खदान में पदस्थ था, वह शनिवार शाम अपने परिवार के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मदनपुर के एडू गांव में बाइक से आया था। इसी दौरान उसका पत्नी का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, इसके बाद वो रविवार सुबह अपने चारों बच्चों को बाइक पर लेकर गुस्से में घर जाने के लिए निकल पड़ा, युवक के पीछे-पीछे चीखते हुए पत्नी भी दौड़ लगा रही थी।
एक बच्चे ने मां से लिपटकर बचाई जान
जैसे ही युवक मांड नदी की पुलिया पर पहुंचा तो बारी-बारी से चारों बच्चों को फेंकने लगा। इतने एक बच्चे ने मां को देखकर दौड़ लगा दी और लिपटकर अपनी जान बचाई। आखिर में पत्नी को पास आता देख युवक ने नदीं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
मौके पर मौजूद कई आला अफसर
घटना की जानकारी लगते ही राजगढ़ के एसडीओपी और पुलिस के तमाम अधिकारी पहुंच चके हैं। इसके अलावा कई गोताखोर पिता समेत तीनों बच्चों को पिछले पांच घंटे से तलाश कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई नहीं मिल सका है।
कार्तिकेश्वर राठिया ने इस पुल से अपने तीन मासम बच्चों को उफनती नदी में फेंका और फिर खुद ने भी आत्महत्या कर ली।
कार्तिकेश्वर राठिया इसी बाइक से आया था, घटना स्थल पर यह बाइक खड़ी हुई है।