- Home
- States
- Chhattisgarh
- 5 मिनट में पति-पत्नी ने खुद चुनी दर्दनाक मौत, 3 माह पहले हुई थी शादी..बात करते-करते फौजी ने लिया खतरनाक फैसला
5 मिनट में पति-पत्नी ने खुद चुनी दर्दनाक मौत, 3 माह पहले हुई थी शादी..बात करते-करते फौजी ने लिया खतरनाक फैसला
बिलासपुर. छत्तसीगढ़ के बिलासपुर से एक चौंकान वाले क्राइम की खबर सामने आई है, जहां एक सीआरपीएफ जवान ने अपनी खुद की बंदूक से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। वह अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहा था, लेकिन इसी बीच उसने खुदकशी कर ली। वहीं गोली की आवाज सुनते ही पत्नी ने भी घर पर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। दुखद बात यह है कि तीन महीने पहले ही शादी हुई थी, और दोनों अब इस तरह एक साथ दुनियो को अलविदा कह गए।

दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में घटी, जहां चंद्रभूषण जगत सीआरपीएफ के 113वीं बटालियन पदस्थ था। गुरुवार को वह ड्यूटी पर गया हुआ था, जहां से उसने अपनी पत्नी को फोन लगाया और बात करने लगा। लेकिन दोनों के बीच ऐसी कुछ बात हो गई की बात करते-करते जवान ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही इधर बिलासपुर में कुकुर्दीकेरा में रहने वाली पत्नी यामिनी ने भी फांसी लगा ली।
बता दें कि चंद्रभूषण और यामिनी की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक दोनों साथ में रहे। फिर चंद्रभूषण अपनी ड्यूटी पर गढ़चिरौली पर चला गया। बताया जाता है कि जवान अपने राज्य में तबादला करवान की कोशिश में लगा हुआ था। लेकिन इससे पहले ही दोनों ने खुदखुशी कर ली। इस घटना के बाद से दंपत्ति के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी ने सुसाइड क्यों किया, इस बात का पता नहीं चल सका है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं दोनों के फोन की कॉल डिटेल्स भी निकाली जा रही है। फिलहाल मामले में जांच जारी है। दोनों की मौत में महज 5 मिनट का अंतर बताया जा रहा है।
बता दें कि दोनों ने यह खौफनाक कदम उस वक्त उठाया, जब उनके घर में कोई नहीं था। पत्नी यामिनी इस दौरान अपने घर में अकेली थी। जवान के माता-पिता खेत गए हुए थे। वहीं उसका भाई प्रवीण छोटी बहन को स्कूल छोड़ने के लिए गया था। जैसे ही भाई स्कूल से लौटा तो यामिनी का शव फंदे से लटका मिला। इसके बाद उसने अपने भाई और जवान चंद्रभूषण को कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। क्योंकि वह पहले ही सुसाइड कर चुका था।