- Home
- States
- Chhattisgarh
- बेटे के शहीद होने की खबर सुनकर रोते हुए बोली मां, मेरा कलेजा मजबूत है, दूसरा बेटा भी फोर्स में जाएगा
बेटे के शहीद होने की खबर सुनकर रोते हुए बोली मां, मेरा कलेजा मजबूत है, दूसरा बेटा भी फोर्स में जाएगा
सुकमा, छत्तीसगढ़. नक्सली हमले में अपने बेटे के शहीद होने की खबर सुनकर लाजिमी है कि मां फूट-फूटकर रोएगी..लेकिन इस जवान की मां की आंखों में आंसुओं के साथ गर्व भी था। जब इसके शहीद होने की खबर लेकर थाना प्रभारी घर पहुंचे..तो वहां जो देखा-सुना..उससे वो भी रो पड़े। जब उन्होंने इस शहीद की मां से कहा कि खुद का संभालिए..तो जवाब मिला-'मेरा कलेजा बहुत मजबूत है...अब मेरा दूसरा बेटा भी फोर्स में जाकर देशसेवा करेगा!' अपना जवान बेटा खोने वाली एक मां को इस तरह कहते देख..वहां मौजूद लोगों की आंखों में भी आंसू निकल आए। लेकिन उन्हें गर्व भी था कि यह जवान उनके गांव का रहने वाला था। बता दें कि शनिवार को सुकमा में हुए नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हो गए थे। इनमें अमरजीत खलखो जशपुर जिले का रहने वाला था। इन जवानों के शहीद होने की खबर अगले दिन यानी रविवार को सर्चिंग के बाद पता चली थी। अमरजीत औरीजोरा हर्राड़ाड के रहने वाले थे। अमरजीत ने 2 साल पहले ही सीएएफ ज्वाइन किया था। शहीद के पिता अमृत खलखो की 3 साल पहले करंट लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद घर की सारी जिम्मेदारी अमरजीत के कंधे पर आ गई थी। घर में मां, छोटा भाई और नानी हैं।
- FB
- TW
- Linkdin