- Home
- States
- Chhattisgarh
- बेटे के शहीद होने की खबर सुनकर रोते हुए बोली मां, मेरा कलेजा मजबूत है, दूसरा बेटा भी फोर्स में जाएगा
बेटे के शहीद होने की खबर सुनकर रोते हुए बोली मां, मेरा कलेजा मजबूत है, दूसरा बेटा भी फोर्स में जाएगा
| Published : Mar 23 2020, 09:59 AM IST
बेटे के शहीद होने की खबर सुनकर रोते हुए बोली मां, मेरा कलेजा मजबूत है, दूसरा बेटा भी फोर्स में जाएगा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
अमजीत की मां ने बताया कि 2 दिन पहले ही उससे बात हुई थी। अमरजीत गांव में अपना घर बनवा रहा था। उसने मां से कहा था कि वो घर का डिजाइन खुद बताएगा। अमरजीत का फरसाबहार क्षेत्र की युवती से रिश्ता पक्का हो गया था। यह शादी जल्द होने वाली थी।
26
बता दें कि इस हमले में डीआरजी के 12 और एसटीएफ के 5 जवान शहीद हुए हैं। घायलों से मिलने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल पहुंचे थे।
36
बस्तर आईजी पी सुंदराज ने बताया कि शनिवार दोपहर सुकमा के चिंतागुफा थाना एरिया के कसालपाड़ा और मिनपा के बीच नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा के 500 जवानों को सर्चिंग के लिए भेजा गया था।
46
डीआईजी सुंदराज ने बताया कि नक्सली जवानों से 10 से ज्यादा एके-47 और अन्य हथियार भी लूट ले गए।
56
बताते हैं कि शनिवार शाम करीब 4 बजे नक्सलियों ने गश्ती दल पर हमला कर दिया था। इसमें 17 जवान शहीद हो गए थे। बाकी वहां से निकल आए थे। रविवार को सर्चिंग के दौरान सभी जवानों के शव जंगल में मिले थे।
66
बस्तर आईजी पी सुंदराज ने कहा कि बस्तर के इतिहास में डीआरजी यानी कि डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड के जवानों का इतना बड़ा नुकसान हुआ है।