- Home
- States
- Chhattisgarh
- जैसे-तैसे जुगाड़ से 425 किमी चलकर घर पहुंचा, तो पत्नी ने कहा-'अरे कहां घुसे आ रहे हो'
जैसे-तैसे जुगाड़ से 425 किमी चलकर घर पहुंचा, तो पत्नी ने कहा-'अरे कहां घुसे आ रहे हो'
भिलाई, छत्तीसगढ़. कोरोना संक्रमण को रोकना है, तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। यह बात इस शख्स की पत्नी को बहुत अच्छे से समझ आ गई थी। लिहाजा, उसने अपने दिल पर पत्थर रखकर पति को घर में नहीं घुसने दिया। उसने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर पतिदेव को क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचवा दिया। उसका पति ओडिशा के राउरकेला में काम करता है। लॉकडाउन के बाद वहां रुकना संभव नहीं हुआ, तो वो जुगाड़ करके घर को निकल गया। रास्ते में कहीं किसी से लिफ्ट ली, तो कहीं पैदल ही चलता रहा। इस तरह करीब 425 किमी का सफर तय करके वो घर पहुंचा था। घर पहुंचकर उसने खुशी से दरवाजा खटखटाया। पत्नी ने जब उसे देखा, तो कहा-'तुम घर में नहीं आ सकते।' पहले तो पति यह सुनकर शॉक्ड रह गया। फिर जब उसे समझ आया, तो उसे पत्नी की समझदारी पर गर्व हुआ। खुर्सीपार सेक्टर-11 निवासी एक अन्य महिला पूर्णिका कौर की मदद से निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच के लिए बुलाया गया। इसके बाद शख्स को क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया।

बाहर ही खाना दिया: शख्स को जब भूख लगी, ता पत्नी ने बाहर ही उसे खाना दिया। दम्पती के तीन बच्चे हैं। सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-दूसरे से मिले। इस शख्स के पहुंचने की सूचना जोन-4 आयुक्त प्रीति सिंह के दी गई थी। निगम पीआरओ सार्वा ने कहा कि महिला ने जो समझदारी दिखाई, वो अच्छी पहल है। आगे देखें सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़ीं कुछ अन्य अच्छी-बुरीं तस्वीरें...
यह तस्वीर नई दिल्ली की एक लिकर शॉप की है। यहां जिस तरह लोगों की भीड़ जुटी, वो बेहद शर्मनाक थी। लोगों को हटाने पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ीं।
यह तस्वीर नई दिल्ली की है। ऐसी सोशल डिस्टेंसिंग का क्या औचित्य...सर्किल में पॉलिथिन रखकर महिलाएं एक जगह इकट्ठी हो गईं।
यह तस्वीर गुरुग्राम है। यहां लिकर शॉप के बाहर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।
यह तस्वीर नई दिल्ली की सब्जी और फल मंडी की है। यहां लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चीजें खरीदीं।
यह तस्वीर भुवनेश्वर की है। मोर जिस तरह से सोशल सिस्टेंसिंग का पालन करते दिख रहीं, अगर ऐसे इंसान भी सीख जाएं, तो कोरोना से बचा जा सकता है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।