- Home
- States
- Chhattisgarh
- जैसे-तैसे जुगाड़ से 425 किमी चलकर घर पहुंचा, तो पत्नी ने कहा-'अरे कहां घुसे आ रहे हो'
जैसे-तैसे जुगाड़ से 425 किमी चलकर घर पहुंचा, तो पत्नी ने कहा-'अरे कहां घुसे आ रहे हो'
- FB
- TW
- Linkdin
बाहर ही खाना दिया: शख्स को जब भूख लगी, ता पत्नी ने बाहर ही उसे खाना दिया। दम्पती के तीन बच्चे हैं। सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-दूसरे से मिले। इस शख्स के पहुंचने की सूचना जोन-4 आयुक्त प्रीति सिंह के दी गई थी। निगम पीआरओ सार्वा ने कहा कि महिला ने जो समझदारी दिखाई, वो अच्छी पहल है। आगे देखें सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़ीं कुछ अन्य अच्छी-बुरीं तस्वीरें...
यह तस्वीर नई दिल्ली की एक लिकर शॉप की है। यहां जिस तरह लोगों की भीड़ जुटी, वो बेहद शर्मनाक थी। लोगों को हटाने पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ीं।
यह तस्वीर नई दिल्ली की है। ऐसी सोशल डिस्टेंसिंग का क्या औचित्य...सर्किल में पॉलिथिन रखकर महिलाएं एक जगह इकट्ठी हो गईं।
यह तस्वीर गुरुग्राम है। यहां लिकर शॉप के बाहर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।
यह तस्वीर नई दिल्ली की सब्जी और फल मंडी की है। यहां लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चीजें खरीदीं।
यह तस्वीर भुवनेश्वर की है। मोर जिस तरह से सोशल सिस्टेंसिंग का पालन करते दिख रहीं, अगर ऐसे इंसान भी सीख जाएं, तो कोरोना से बचा जा सकता है।