जब 'गांजे' में फंसीं भारती डांस शो के दौरान इस डांसर के लिए हो गई थीं इमोशनल
- FB
- TW
- Linkdin
12वीं तक पढ़े मुकुल के पिता उसके डांस के खिलाफ थे। वे चाहते थे कि मुकुल पढ़-लिखकर सरकारी नौकरी करे। लेकिन मुकुल की मम्मी ने हमेशा उसका सपोर्ट किया। वे पति से बचकर मुकुल को पैसा देती थीं, ताकि वो डांस सीखता रहे। हालांकि जब मुकुल साउथ के दो डांस रियलिटी शो में दिखने लगा, तब पिता को राहत मिली। इसके बाद वे भी मुकुल का सपोर्ट करने लगे।
(डांस शो के दौरान मुकुल साथी डांसर और मां के साथ)
मुकुल के पिता मनोरंजन गाइन को कैंसर है, जब भारती को पता चली..तो उन्होंने इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कही थी। उन्हें अस्पताल में भती कराया गया। चूंकि कैंसर लास्ट स्टेज तक पहुंच गया था, इसलिए डॉक्टरों ने सलाह दी कि उन्हें घर पर ही रखा जाए। घर पर ही दवाइयां दी जाएं।
(डांस के दौरान मुकुल)
मुकुल ने बताया कि पापा के घर आने के बाद भारती ने उन्हें 1 लाख रुपए दिए। कहा कि जरूरत पड़े, तो और बताना। मुकुल के पिता का 7 सितंबर को निधन हो गया था।
(डांस के दौरान मुकुल)
मुकुल की मां पिंकी बताती हैं कि बेशक उसके पिता डांस के खिलाफ थे, लेकिन जब मुकुल टीवी पर दिखने लगा, तो वे सपोर्ट करने लगे।
(डांस के दौरान शक्ति कपूर के साथ मुकुल)
मुकुल का परिवार दो कमरों के घर में रहता है। घर में मां के अलावा बहन सुष्मिता और दादी हैं। मां एक स्पेशल किड्स की संस्था की रसोई संभालती है।
(डांस के दौरान मुकुल)