- Home
- States
- Chhattisgarh
- हर आंख नम कर गए अजीत जोगी, खुद को नहीं संभाल पाई बहू..पापा पापा कहकर शव से लिपट रोती रही
हर आंख नम कर गए अजीत जोगी, खुद को नहीं संभाल पाई बहू..पापा पापा कहकर शव से लिपट रोती रही
- FB
- TW
- Linkdin
जैसे ही अजीत जोगी का शव तिरंगे लिपटे हुए उनके सिविल लाइंस स्थित निवास सागौन बंगले में रखा गया। तो उनके चाहने वालों की भीड़ जमा होने लगी। सभी जोगी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने लगे। वहीं इस दौरान अमित जोगी की पत्नी और अजीत जोगी की बहू ऋचा को खुद को संभाल नहीं पाई, पापा कहकर देर तक रोतीं रहीं।
विराट व्यक्तित्व के धनी अजीत जोगी के अंतिम दर्शन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके निधन पर दुःख जताते हुए 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई भी शासकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री ने जोगी के निवास पर जाकर परिवार के लोगों से मुलाकात की और शव को प्रणाम कर अंतिम दर्शन किए
जब अजीत जोगी का शव तिरंगे में लिपटा हुआ उनके रायपुर स्थित सागौन बंगला पहुंचा। तो वहां उनके दर्शन करने वालों की भीड़ जमा होने लगी।
अजीत जोगी के अंतिम दर्शन करने पहुंची प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके।
अजीत जोगी के अंतिम दर्शन करने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी पहंचे।
अजीत जोगी के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके चाहने वालों का तांता लगा रहा है। वह इस दौरान क्या लॉकडाउन और क्या सोशल डिस्टेंसिंग सब भूल गए, बस वह अपने पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम दर्शन करना चाहते थे।
अपने पति अजीत जोगी का हर मोड़ पर साथ देने वाली पत्नी रेणू जोगी की आंखों से सिर्फ आंसू निकल रहे थे, वह किसी से कुछ नहीं बोल रहीं थीं।
अमित जोगी अपने पिता के अंतिम दर्शन के लिए आने वाले लोगों से इसी तरह मिलते रहे।
अजीत जोगी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे राज्य के कई नेता।